पुराने कुएं में मिला इंसानी शव, कारण अज्ञात

Aug 1, 2024 - 17:45
 0  105
पुराने कुएं में मिला इंसानी शव, कारण अज्ञात

उमरिया I  करकेली बन्ना नाला से सटे एक पुराने कुंवे में किसी इंसानी शव के होने की खबर है। ये कौन है फिलहाल साफ नही है।  युवक किसी साज़िश का शिकार हुआ है, या आत्मघाती कदम है,ये भी साफ नही है।  हालांकि सम्भावना जताई जा रही है कि जिला पंचायत के सामने मौजूद व्यापारिक प्रतिष्ठान के मालिक राहुल कुमार पिता बंशीलाल रजक उम्र 23 वर्ष निवासी कच्छरवार हो सकते है, जो पिछले 21 जुलाई से लापता है, ये अपनी दोपहिया वाहन लेकर 21 जुलाई को दुकान से किसी काम से निकले थे, तभी से लापता है।पुलिस मौके पर पहुंची है और इंसानी लाश को कुंवे से बाहर निकालने का प्रयास किया जा रहा है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow