केन्द्रीय मानीटरिंग दल जिले में केंद्र सरकार व्दारा संचालित योजनाओं की ग्रामीण क्षेत्रों में करेगा समीक्षा
तीन सदस्यीय दल 12 नवंबर तक जिले की विभिन्न जनपद पंचायतों की ग्राम पंचायतों में योजनाओ के क्रियान्वयन की जानेगा हकीकत
मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन , स्वामित्व योजना, प्रधानमंत्री सड़क, वाटर शेड , पंचायती राज, एनआरएलएम , आरसेटी तथा लैंड रिकार्ड की होगी समीक्षा
उमरिया । भारत सरकार व्दारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन तथा उनके क्रियान्वयन में आने वाली कठिनाईयों का अध्ययन करने तीन सदस्यीय केन्द्रीय मानीटरिंग दल जिसमें मनोज दीक्षित दल प्रमुख तथा विजय शर्मा एवं कृष्णा शर्मा 12 नवंबर तक जिले के भ्रमण पर रहेगे । कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन एवं सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह की उपस्थिति में केन्द्रीय दल के साथ संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक संपन्न हुई । कलेक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि दल व्दारा चयनित ग्रामों में निवासियों से योजनाओ से संबंधित चर्चा कराएं । आपने दल व्दारा चाहे जाने वाली जानकारी संबंधित अधिकारियों को निर्धारित प्रारूप में समय सीमा में उपलब्ध कराने के निर्देश भी दिए ।
सीईओ जिला पंचायत अभय सिंह ने बताया कि केन्द्रीय दल व्दारा मनरेगा, प्रधानमंत्री आवास, पेंशन योजनाओं, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, वाटर शेड, आरसेटी, पंचायती राज, एन आर एल एम, डीआईएमएफ आदि से संबंधित योजनाओं की समीक्षा करने के साथ ही स्थल भ्रमण तथा हितग्राहियों से चर्चा करेंगे ।
केन्द्रीय दल के दल प्रमुख मनोज दीक्षित ने बताया कि दल के सदस्य संबंधित जनपद पंचायत में पहुंचकर ग्रामों का चयन करेंगे तथा उन चयनित ग्रामों का भ्रमण कर निर्धारित प्रपत्र में जानकारी प्राप्त करेंगे। साथ ही ग्रामीणों से रूबरू चर्चा करके योजनाओं के क्रियान्वयन की हकीकत जानेगें। बैठक में विभिन्न विभागों के संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?