एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन संभागीय पदाधिकारी बैठक हुई संपन्न

उमरिया। दिनांक 04/09/2025 को एमपी फार्मासिस्ट एसोसिएशन शहडोल संभाग की बैठक संपन्न हुई जिसमें उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के फार्मासिस्ट साथी उपस्थित रहे, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वरिष्ठ औषधि निरीक्षक और लाइसेंसिंग एथॉरिटी शहडोल अनूपपुर आदरणीय राधेश्याम बट्टी जी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी जी रहे, और कार्यक्रम में विशेष अतिथि रिटायर्ड वरिष्ठ फार्मासिस्ट बृजेंद्र तिवारी जी रहे, साथ ही मंचासीन अतिथि में प्रदेश आईटीसेल उपाध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी, संभाग सचिव अनुराग तिवारी, जिला अध्यक्ष शहडोल शिवम् शुक्ला, जिला अध्यक्ष उमरिया प्रिंस छांगवानी, जिला अध्यक्ष अनूपपुर पुष्पेंद्र पांडेय और जिला उपाध्यक्ष अनूपपुर कमलेश तिवारी रहे।
कार्यक्रम की शुरुआत सर्वप्रथम भगवान गणेश जी प्रतिमा में पूजा अर्चना करके की गई, इसके पश्चात जिला अध्यक्ष शहडोल के द्वारा शहडोल जिले में MPPA की कार्ययोजना के बारे में बताया गया और संगठन की दृष्टि से जल्द से जल्द जिला कार्यकारणी बनाने की बात और आगामी कार्ययोजना बताई गई। उसके पश्चात जिला अध्यक्ष उमरिया प्रिंस छांगवानी के द्वारा उमरिया जिले में MPPA संगठन के द्वारा समाज हित में किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया और संगठन कैसे शासन प्रशासन के साथ मिलकर कार्य कर रहा है यह बताया गया, फिर जिला अध्यक्ष अनूपपुर पुष्पेंद्र पांडेय ने अनूपपुर जिले में MPPA की गतिविधियों के बारे ने वहां पर उपस्थित फार्मासिस्ट साथियों को अवगत कराया और आगामी कार्ययोजना का रोड मैप भी बताया, कार्यक्रम की अगली कड़ी में जिला उपाध्यक्ष अनूपपुर कमलेश तिवारी ने रिटेल स्टोर में चल रहे महत्वपूर्य विषय डिस्काउंट न देने को लेकर वहां पर उपस्थित सभी फार्मासिस्ट साथियों से आग्रह किया और उन्होंने इस पर अपने विचार रखे।
तत्पश्चात मुख्य अतिथि वरिष्ठ औषधि निरीक्षक राधे श्याम बट्टी के द्वारा वहां पर उपस्थित फार्मासिस्ट साथियों को रिटेल स्टोर में क्या क्या सावधानियां रखनी चाहिए, इस पर विस्तार से चर्चा की और शेड्यूल H1, H, NRx के बारे में बताया साथ ही सभी को समाज हित, राष्ट्र हित में कार्य करने का आग्रह किया। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट को नशे से संबंधित किसी भी प्रकार की औषधि का क्रय विक्रय नहीं करना चाहिए यह नियम के विरुद्ध है। उन्होंने फार्मेसी कोर्स के दौरान हुए पाठ्यक्रम के कुछ महत्वपूर्ण विषय पर भी प्रकाश डाला।
प्रदेश IT cell उपाध्यक्ष आदरणीय हिमांशु चतुर्वेदी ने 1 प्रदेश भर में MPPA कैसे सोशल मीडिया के माध्यम से जन जन तक अपनी आवाज पहुंचता है इस पर चर्चा की और सभी को MPPA सोशल मीडिया पेज को फॉलो करने का आग्रह किया, आज के कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव आदरणीय अखिलेश त्रिपाठी ने अपना वक्तव रखा और बताया कि एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन संपूर्ण समाज के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य कर रहा है, एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन का उद्देश्य है कि फार्मासिस्ट का समाज में योगदान रहे, समाजिक गतिविधियों में उनकी सहभागिता रहे और शासन प्रशासन के साथ कंधे से कंधे मिलाकर कार्य करे। एम पी फार्मासिस्ट एसोसिएशन कोई भी फार्मासिस्ट छात्र, मेडिकल रिप्रेजेंटेटिव, स्टोर फार्मासिस्ट, शासकीय फार्मासिस्ट, इंडस्ट्रियल फार्मासिस्ट सभी इस संगठन से जुड़ सकते है और जब भी कोई ऐसा विषय आता है तो उनके हितों और सभी प्रकार की समस्याओं के निवारण के लिए यह संगठन कार्य करता है, इसके बाद उन्होंने निम्न बिंदुओं पर अपनी चर्चा प्रारंभ की।
सबसे पहले संगठन की शुरुआत कहा से हुई कैसे हुए इस पर सभी पदाधिकारियों को बताया साथ ही उन्हें ने संगठन के समाज हित फार्मासिस्ट हित के कार्यों को बताया बात में उन्हों फॉर्मेसी काउंसिल मध्यप्रदेश और FDA मध्यप्रदेश में चल रही अनियमिताओं के बारे में बताया और संगठन इस पर क्या कार्य कर रहा है इसकी भी जानकारी दी साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 25 सितम्बर को विश्व फार्मासिस्ट दिवस पर MPPA संगठन के द्वारा उपमुख्यमंत्री और राज्य स्वास्थ मंत्री जी के द्वारा एक पोस्टर का विमोजन भी किया जाएगा जो जन हितैषी रहेगा जिससे फार्मासिस्ट को एक अलग पहचान मिलेगी और इसके बाद पूरे प्रदेश में सभी जिले के जिला अध्यक्ष और उनकी कार्यकारणी के द्वारा जिला के प्रशासनिक अधिकारी और जनप्रतिनिधियों के द्वारा जिले में पोस्टर का विमोजन होगा ऐसी योजना है साथ ही 25 सितम्बर के शुभ अवसर पर जिला जिला कार्यकारणी के द्वारा समस्त जिलों में ब्लड डोनेशन कैंप और अन्य सामाजिक गतिविधियों का आयोजन होगा ऐसी योजना भी बताई। उन्होंने बताया कि फार्मासिस्ट प्रशासन के साथ मिलकर कर समाज हित के लिए टीबी मुक्त अभियान और सिकल सेल अभियान पर भी जागरूकता का कार्य करेगी।
कार्यक्रम के समापन में सभी वक्ताओं के वक्तव के पश्चात आज के कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आदरणीय राधे श्याम बट्टी को उमरिया, शहडोल, अनूपपुर के जिला अध्यक्ष के द्वारा भारत माता की स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, उसके बाद कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रदेश महासचिव अखिलेश त्रिपाठी को भी शहडोल टीम के द्वारा स्मृति चिन्ह भेंट किया गया साथ ही प्रदेश IT CELL उपाध्यक्ष हिमांशु चतुर्वेदी और वरिष्ठ फार्मासिस्ट बृजेंद्र तिवारी को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया, कार्यक्रम के समापन में जिला उपाध्यक्ष दुर्गेश तिवारी के द्वारा आए हुए अतिथियों और समस्त फार्मासिस्ट साथियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम में मंच का सम्पूर्ण संचालन संभाग सचिव अनुराग तिवारी जी के द्वारा किया गया। आज के इस शुभ अवसर पर शहडोल संभाग के तीनों जिले के जिला अध्यक्ष, जिला उपाध्यक्ष, जिला सचिव, जिला संगठन मंत्री सहित शहडोल जिले के सभी नवीन सदस्य गण उपस्थित रहे, समापन के पश्चात सभी फार्मासिस्ट साथियों ने स्वल्पाहार किया और अपने अपने घर को प्रस्थान किया।
What's Your Reaction?






