108 के ईएमटी देव नारायण बने फरिश्ता, सीरियस नवजात को दी नई ज़िंदगी

उमरिया। आपातकालीन सेवाओं में तैनात 108 एंबुलेंस के कर्मचारियों को अक्सर कठिन चुनौतियों का सामना करना पड़ता है। ऐसी ही चुनौती शुक्रवार सुबह सामने आई, जब चंदिया थाना अंतर्गत ग्राम कौड़िया निवासी प्रसूता को मात्र 7 माह में ही समय से पूर्व प्रसव हो गया। प्रसूता चंदिया अस्पताल में भर्ती थी, जहाँ नवजात की हालत बेहद नाज़ुक बताई जा रही थी। स्थिति गंभीर होने पर मां और बच्चे को 108 एंबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल शिफ्ट किया गया। इस दौरान ईएमटी देव नारायण सेन ड्यूटी पर मौजूद थे।
बताया जाता है कि रास्ते में ही नवजात की सांसें थमने लगीं और स्थिति और बिगड़ गई। ऐसे हालत में देव नारायण ने तत्काल आर्टिफिशियल वेंटिलेशन और सीपीआर देकर बच्चे को संभाला और किसी तरह जिला अस्पताल तक सुरक्षित पहुंचाया। उनकी त्वरित सतर्कता और सेवाभाव के चलते नवजात की जान बच सकी। निश्चित ही 108 में कार्यरत कर्मचारी हर दिन मरीजों की जिंदगी बचाने के लिए जोखिम उठाते हैं, और शुक्रवार की घटना ने एक बार फिर दिखा दिया कि वे समाज के लिए सच्चे जीवनदाता हैं।
What's Your Reaction?






