जिला अस्पताल में ईद मिलादुन्नबी के अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा किया गया फल वितरण

उमरिया। जश्ने ईद मिलादुन्नबी के मुबारक अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच द्वारा हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी जिला अस्पताल उमरिया में मरीजों को फल वितरित किया गया एवं उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की गईI इस अवसर पर हिंदू मुस्लिम एकता मंच के संस्थापक मो. असलम शेर ने कहा कि आज ईद मिलादुन्नबी अर्थात पैगंबर मोहम्मद जी का जन्म दिवस है जिन्होंने मानवता का संदेश दिया और सच्चाई का पाठ पढ़ाया पैगंबर मोहम्मद ने कहा कि 'वह सच्चा मोमिन (मुसलमान) नहीं हो सकता जो भर पेट खाए और उसका पड़ोसी भूखा हो। त्योहार केवल आनंद का नहीं बल्कि आपसी भाईचारे और सेवा का संदेश देते हैं। हिंदू मुस्लिम एकता मंच हमेशा समाज के हर वर्ग के साथ खड़ा रहेगा और मरीजों की सेवा को भी अपनी जिम्मेदारी समझता है।
संयोजक राजेंद्र कोल ने कहा कि “सभी धर्मों के त्यौहार हमें प्रेम, करुणा और सहयोग का संदेश देते हैं। मंच द्वारा किए गए इस छोटे से प्रयास से मरीजों के चेहरे पर मुस्कान आई, यही हमारा सबसे बड़ा पुरस्कार है। इस अवसर पर मुख्य रूप से मो. अल्ताफ, जगदीश जयसवाल, रईस मंसूरी, बच्चा भाई, हनीफ अहमद खान, कृष्ण कांत तिवारी, अब्दुल साबित, मो. मंसूर, सचिन चौधरी, मो. रियाज, सेबु पठान, पुष्पांजली सेन, सोनिया, राजा आदि जन उपस्थित रहें।
What's Your Reaction?






