किसानों की मेहनत रंग लाई, अमहा में लगा ट्रांसफॉर्मर
उमरिया। अमहा रेलवे फाटक के पास करींब दो हफ़्तों से बिगड़ा ट्रांसफार्मर क्षेत्रीय किसानों के अथक प्रयास के बाद गुरुवार की दोपहर नया लग गया,अब पूर्वरत विद्युत व्यवस्था बहाल हो गई है।विदित हो कि उक्त ट्रांसफॉर्मर 25 फरवरी को अज्ञात कारणों से खराब हो गया था,जिसके बाद से ही उक्त ट्रांसफॉर्मर से जुड़े विद्युत कनेक्शन पूरी तरह ठप्प हो गए थे,तीन दिनों के बाद ट्रांसफॉर्मर सुधारने कोई कार्यवाही न होता देख किसानों ने बिजली विभाग के विरुद्ध आवाज उठाई,जिसके बाद अजाक मंत्री मीना सिंह ने किसानों को आश्वस्त करते हुए बिजली विभाग को त्वरित ट्रांसफॉर्मर सुधारने निर्देश दिए।
इस मामले में वरिष्ठ नागरिक एवम स्थानीय बाला सिंह टेकाम ने मंत्री मीना सिंह के प्रति सह्रदय आभार व्यक्त किया है।ट्रांसफॉर्मर बिगड़ने के बाद से ही किसान निरंतर बिजली विभाग पर दबाव बनाए हुवे थे, पीड़ित किसानों ने सोमवार को मुख्यालय स्थित विद्युत कार्यालय के बाहर भी देर तक विरोध प्रदर्शन किया था, बाद में करकेली बिजली विभाग में भी किसानों ने त्वरित नए ट्रांसफॉर्मर लगाने विरोध प्रकट किया था।
What's Your Reaction?