सिलाई करने वाली रेखा गुप्ता का बेटा रवि गुप्ता ने हायर सेकेण्डरी परीक्षा में बायो गु्प में प्रदेश की मेरिट में किया 6वां स्थान प्राप्त
जिला प्रशासन ने उनकी सफलता पर दी है बधाईयां
उमरिया । सफलता के लिए संसाधन का होना इतना आवश्यक नही है जितना कि मेहनत। मेहनत अपना रंग अवश्य दिखाती है । छोटी सी किराना की दुकान करने वाले श्याम सुंदर गुप्ता एवं सिलाई कार्य करने वाली रेखा गुप्ता के बेटे ने अपनी मेहनत से साबित कर दिया है कि सफलता संसाधनों का मोहताज नही होती। जिले के ग्राम पोंड़ी निवासी रवि कुमार गुप्ता मानपुर में अकेले रहकर नव ज्योति एकेडमी हायर सेकेण्डरी स्कूल से पढ़ाई कर प्रदेश में बॉयों गु्रप में 500 मे 482 अंक प्राप्त कर प्रवीण्य सूची में छठवां स्थान प्राप्त किया है। उनकी इस उपलब्धि से उमरिया जिला एवं पोंडीं ग्राम गौरान्वित हुआ है।
रवि कुमार गुप्ता ने बताया कि उनके पारिवारिक बड़े पापा मानपुर मे चिकित्सक है। उन्हीं से प्रेरणा लेकर बचपन से ही चिकित्सक बननें की ख्वाहिश मन मे पाल रखी थी। इस लक्ष्य को प्राप्त करनें के लिए लगातार मेहनत मे जुटे हुए है। वर्तमान में ऑनलाईन कोचिंग के माध्यम से नीट की तैयारी कर रहे है। मेरे दो छोटे भाई है जो नवोदय स्कूल दुब्बार पाली मे पढ़ रहे है। मेरी पढ़ाई में मेरे शिक्षकों एवं माता पिता का विशेष आर्शीवाद रहा है, जिसके कारण यह सफलता मिली हैं। अभी भी लक्ष्य सामनें रखकर अपनी तैयारी कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि सभी विद्यार्थी मन लगाकर पढ़े सफलता अवश्य मिलेगी।
What's Your Reaction?