आद्या गुप्ता ने लक्ष्य की ओर बढ़ाएं कदम
स्त्री रोग विषेषज्ञ चिकित्सक बनकर करना चाहती है समाज की सेवा
उमरिया। किराना का व्यवसाय करने वाले मुकेश गुप्ता निवासी मानपुर की बेटी आद्या गुप्ता ने माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हाई स्कूल परीक्षा में 500 मे से 482 अंक प्राप्त कर जिले एवं नगर को गौरान्वित किया है। आपकी माता पुष्पलता गुप्ता शासकीय शिक्षक है, जो सदैव इन्हें पढ़ाई के लिए प्रेरित करने के साथ ही दोस्त की तरह सहयोग करती रही है।
आद्या ने बताया कि वह सेंट जेवियर्स स्कूल मानपुर की छात्रा है। बाल्य काल से ही माता पिता एवं शिक्षकों ने उन्हें शिक्षा के क्षेत्र में अग्रणी रहकर समाज सेवा का पाठ पढ़ाया है, जिसे वह अपने जीवन का लक्ष्य बनाकर आगें बढ़ रही है। उन्होंने बताया कि पढ़ाई के दौरान उनके गणित के शिक्षक आकाश सर का सदैव मार्गदर्शन मिलता रहा है। आद्या ने बताया कि उनकी प्रिय सहेली मीनांक्षी कुशवाहा है जिसके साथ मिलकर वे अपनी पढ़ाई को आगें बढ़ानें का शौक रखती है। उन्होंने अपने सहपाठियों से अपील की है कि यदि कोई सहपाठी अपेक्षित परिणाम लानें में सफल नही हो पाए है तो उन्हें घबरानें की जरूरत नही है, बल्कि पूरी मेहनत एवं ईमानदारी से पढ़ाई कर नई उंचाईयों को प्राप्त करनें के प्रयास की जरूरत है। कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हा ने आद्या को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी है।
What's Your Reaction?