प्रकरण कायमी के 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी पुलिस ने किया गिरफ्तार

Apr 30, 2022 - 21:35
 0  38
प्रकरण कायमी के 24 घंटे के अंदर हत्या के आरोपी  पुलिस ने किया  गिरफ्तार

उमरिया।  दिनांक 28.04.2022 को सूचना प्राप्त हुई कि पथरहा घोघरा पहाडी जंगल मे एक बोरी से गंध आ रही है, प्राप्त सूचना की मौके पर जाकर तस्दीक की गई जो कि बोरी में दशरथ सिंह गोड़ निवासी ग्राम छीरपानी चौकी बिलासपुर का शव था जो दिनांक 19.04.2022 से लापता था एवं थाना कोतवाली में गुमइंसान क्रमांक 31/22 कायम था । शव मिलने पर सूचनाकर्ता भद्दू सिंह द्वारा रिपोर्ट किया गया कि गांव के पप्पू सिंह, मुकेश सिंह एवं अशोक सिंह का रास्ते को लेकर मेरे पुत्र दशरथ सिंह (मृतक) से आये दिन विवाद होता रहता था, संभवतः इन्ही के द्वारा मेरे पुत्र की हत्या की गई है।  उक्त रिपोर्ट पर  तत्काल मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही की गई जिसमें प्रथम दृष्टया मृतक के शव पर धारदार हथियार से चोट पहुंचाकर हत्या करना पाये जाने पर थाना कोतवाली में आरोपी पप्पू सिंह, मुकेश सिंह एवं अशोक सिंह के विरूद्ध अपराध क्र. 236/22 धारा 302,201,34 ताहि. कायम कर विवेचना में लिया गया । 
          पुलिस अधीक्षक उमरिया  प्रमोद कुमार सिन्हा द्वारा मामले की गंभीरता को देखते हुये स्वयं घटनास्थल का निरीक्षण किया गया एवं अनु. अधि. पुलिस उमरिया  रविशंकर पाण्डेय एवं थाना प्रभारी कोतवाली उमरिया निरी. सुन्द्रेश सिंह मेरावी को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु निर्देशित किया गया एवं थाना प्रभारी कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस टीम का गठन किया गया । गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तत्परतापूर्वक धरपकड़ करते हुए प्रकरण के संदेही 01. पप्पू सिंह पिता प्रहलाद सिंह 02. मुकेश सिंह पिता प्रहलाद सिंह 03. अशोक सिंह पिता प्रहलाद सिंह तीनो निवासी ग्राम छीरपानी थाना कोतवाली उमरिया से पूछताछ की गई, आरोपियों द्वारा  रास्ते के विवाद को लेकर मृतक की हत्या कर शव को छिपाना स्वीकार किया गया । आरोपियों के कब्जे से हत्या में उपयोग किये गये आलाजरब (हथियार) को जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जाता है  ।
          सम्पूर्ण कार्यवाही में निरीक्षक सुन्द्रेश सिंह मेरावी थाना प्रभारी कोतवाली, उनि. बालेन्द्र शर्मा, सउनि. सत्यदेव यादव, सुभाष यादव, रोहणी मिश्रा, बृजेश सिंह, प्र.आर. ताराचंद बघेल, सरमन सेन, इंद्रपाल सिंह, डालचंद सुमन, आशीष सिंह, जयप्रकाश आर. प्रवेश कुमार, अरविंद सेन, शिवकुमार, प्रमोद जाटव, आर. चालक रेवाशंकर , धर्मेन्द्र का सराहनीय योगदान रहा है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow