“मुस्कान अभियान” के तहत बैतूल से नाबालिग गुम बालिका को सकुशल किया गया दस्तयाब, बालिका की दस्तायबी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था 05 हजार रूपये का इनाम

Nov 22, 2024 - 23:50
 0  25
“मुस्कान अभियान” के तहत बैतूल से नाबालिग गुम बालिका को सकुशल किया गया दस्तयाब, बालिका की दस्तायबी हेतु पुलिस अधीक्षक द्वारा किया गया था 05 हजार रूपये का इनाम

उमरिया।  श्रीमान पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन शहडोल द्वारा दिनांक 16.11.2024 से 30.11.2024 तक गुमशुदा नाबालिग बालक / बालिकाओं की दस्तयाबी हेतु आदेशित विशेष अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशन / मार्गदर्शन में उमरिया पुलिस लगातार अभियान के तहत गुमशुदा नाबालिग बालक / बालिकाओं को प्रदेश एवं प्रदेश के बाहर से सकुशल खोजकर वापिस ला रही है । इसी कड़ी में थाना नौरोजाबाद पुलिस टीम ने मुल्ताई जिला बैतूल से नाबालिग गुम बालिका को सकुशल दस्तयाब किया है ।

          दिनांक 03.10.2024 को फरियादी निवासी ग्राम करकेली द्वारा अपनी 17 वर्षीय बालिका के घर के बिना किसी जानकारी के कही चले जाने की रिपोर्ट दर्ज कराने पर थाना नौरोजाबाद में अपराध क्रमांक 401/24 धारा 137(2) BNS कायम कर विवेचना में लिया गया जाकर पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा जारी निर्देशानुसार / SOP के तहत कार्यवाही प्रारंभ करते हुये बालिका की पता तलाश शुरू की गई ।

          पुलिस अधीक्षक उमरिया द्वारा बालिका की शीघ्र दस्तयाबी हेतु प्रकरण में 05 हजार रूपये के इनाम की उद्घोषणा की गई । मामले में साक्ष्य संकलन से बालिका मुलताई जिला बैतूल में होने की जानकारी प्राप्त हुई जिस पर तुंरत पुलिस टीम द्वारा मुलताई जिला बैतूल रवाना होकर बालिका को सकुशल दस्तयाब किया गया ।

          उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी नौरोजाबाद निरीक्षक राजेशचंद्र मिश्रा, उनि वेदप्रकाश सिंह, प्र.आर. राजेश सौंधिया, महिला आर. प्रीति वं सायबर सेल उमरिया से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow