खेत पर बने मकान में पेड़ पर झूलता मिला युवक का शव
उमरिया I सिविल चौकी भरौली अंतर्गत भरौला निवासी कैलाश पिता जयपाल यादव उम्र करीब 29 वर्ष की छूले के पेड़ पर लटकता शव मिला है।बताया जाता है कि मृतक का मकान भरौला स्थित हाईवे के बगल से सिद्धबाबा मंदिर के बगल से है।शनिवार की देर रात मकान से अपने खेत सोने गया था,वहा उसके पिता जयपाल यादव भी थे,जो खेत पर मौजूद कमरे में सो रहे थे।बताया जाता है कि सुबह पिता जब जागे तो बाहर छूले के पेड़ पर रस्सी से लटकता बेटे का शव देखे है,इस घटना से वो विचलित हुए और घटना की जानकारी तत्काल परिवार को दिए है। मृतक कैलाश यादव आत्मघाती कदम क्यों उठाया, ये फिलहाल जांच का हिस्सा है।घटना की जानकारी पर सिविल चौकी पुलिस मौके पर पहुँची है और ज़रूरी कार्यवाही कर शव कब्जे में ली है।तीन भाईयो के बीच मृतक कैलाश सबसे छोटा भाई था, जिसका विवाह दो से तीन वर्ष पूर्व ताला स्थित रँछा गांव में हुआ था। इस घटना से बड़े भाई सुमित यादव व अजय यादव शोकग्रस्त है, वही पत्नी समेत माता-पिता का रो-रोकर बुरा हाल है।
बताया जाता है कि मृतक के गले मे जो रस्सी लगी है,वह खेत पर लगे पानी बोर की है, यानी मृतक बोर की रस्सी काटकर अज्ञात कारणों से पेड़ पर लटककर जान दी है। विदित हो कि चार दिन पहले यानी बुधवार को सिंगल टोला निवासी 20 वर्षीय युवक पवन यादव ने हवाई पट्टी के करीब अपने पैतृक मकान के बाहर लगे पेड़ पर झूलकर आत्मघाती कदम उठाया था, अब कैलाश यादव ने उसी तर्ज पर खुद की जान ले ली है।
What's Your Reaction?