एकलव्य विद्यालय पाली में नशा मुक्त जागरूकता कार्यक्रम संपन्न

अधिकारियों व विद्यार्थियों ने ली शपथ समाज के लोगों को एकजुट होकर नशा को करना होगा खत्म-एसडीओपी
उमरिया। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव की प्रेरणा से ष् नशे से दूरी-है जरूरी ष् जन जागरूकता अभियान के तहत पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू के निर्देशानुसार एकलव्य विद्यालय बरबसपुर पाली में नशा मुक्ति जागरूकता विषय पर विद्यार्थियों से संवाद किया गया एवं विद्यार्थियों को नशा न करने व नियमों का पालन करने के लिए जागरूक व प्रेरित कर शपथ दिलाई गई।
एसडीओपी शिवचरण बोहित ने विद्यार्थियों को जानकारी देते हुए नशे के प्रकार, नशा एक बीमारी है, नशे की बीमारी से मुक्ति, नशे के बारे में पैदा हुई गलत धारणाओं व नशा प्रयोग करने वाले व्यक्ति के मुख्य लक्षणों आदि की जानकारी विस्तार से देकर नशा न करने के बारे लोगों को जागरूक किया गया। सरकार व जिला प्रशासन का प्रयास है कि नशा मुक्त भारत अभियान से अधिक से अधिक लोग जुड़े, ताकि नशा मुक्ति का संदेश जन-जन तक पहुंचाया जा सके।
थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने कहा कि नशे पर पूर्णतया अंकुश लगाने के लिए पुलिस के द्वारा व्यापक कदम उठाए जा रहे हैं। दुनिया में कोई भी कार्य असंभव नहीं है, नशा भी छोड़ा जा सकता है, इसके लिए संकल्प लेना जरुरी है।
कार्यक्रम के दौरान युवा टीम उमरिया के संयोजक हिमांशु तिवारी ने भी अपने विचार व्यक्त किए। कार्यक्रम का संचालन विद्यालय प्रचार्य टी.एस रघुवंशी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम के दौरान सहायक उपनिरीक्षक विजय सेन,आरक्षक रवि सिंह,विद्यालय प्राचार्य टी एस रघुवंशी, टीम संयोजक हिमांशु तिवारी, विद्यालय शिक्षक प्रशान्त शुक्ला, सतीश गुप्ता, राहुल सिंह, विद्यार्थीगण व नगर रक्षा समिति सदस्य ,युवा टीम सदस्य एवं 290 विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।
What's Your Reaction?






