तेंदुवे का हुआ रेस्क्यू
उमरिया । खबर है कि अभी रात करीब 8.30 बजे रेल हादसे में घायल तेंदुवे को रेस्क्यू कर कब्जे में ले लिया गया है। आपको बता दे सुबह 6 से 7 बजे के बीच वयस्क तेंदुवा रेल हादसे का शिकार हो गया था, घटना के 13 घण्टे बाद पार्क टीम ने रेस्क्यू कर इलाज के लिए कब्जे में लिया है।
सूत्रों की माने तो घायल तेंदुवा मादा है,जिसे सीधे मुकुंदपुर ले जाने की योजना है, हालांकि इस बाबत फिलहाल आधिकारिक बयान नही आये है। खबर है कि पार्क प्रबन्धन आज ही के दिन दो बड़े वन्य प्राणियों का रेस्क्यू किया है। जिस वजह से रेल हादसे के शिकार मादा तेंदुवे को रेस्क्यू करने में घटना के 13 घण्टे से अधिक समय लगा।
आपको बता दे पार्क प्रबन्धन मछखेता में इंसानी हमले के साथ कई मवेशियों को निवाला बना चुके इनक्लोजर में बंद बाघ को भी आज रविवार को रेस्क्यू किया है, इस बाघ को प्रबन्धन ने सतपुड़ा टाइगर रिज़र्व भेजा है, इसके बाद रेल हादसे में मूर्छित मादा तेंदुवे का रेस्क्यू किया गया है। दो से तीन वर्षीय मादा तेंदुवे का रेल हादसे में पूंछ कटी है, इसके अलावा पिछला हिस्सा गम्भीर रूप से घायल बताया जा रहा है।
एक दिन में दो बड़े वन्य प्राणियों का रेस्क्यू,सीमित स्टाफ और दोनों रेस्क्यू में करीब 70 किमी की दूरी निश्चित ही रेस्क्यू टीम के लिए बड़ी चुनौती थी।
What's Your Reaction?