प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के संचालन से आम जन मे खुशी की लहर

Sep 18, 2024 - 11:04
 0  49
प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के संचालन से आम जन मे खुशी की लहर

रेडक्रास सोसायटी व्दारा जन औषधी केंद्र के संचालन हेतु दानदाताओ ने लाखों रूपये दिए दान

उमरिया।  प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की सोच एवं पहल पर उनके जन्म दिवस के अवसर पर जिला चिकित्सालय परिसर उमरिया में बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र के विधायक शिवनारायण सिंह व्दारा प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र का शुभारंभ किया गया । जिससे उमरिया नगर सहित उमरिया जिलावासियों में हर्ष की लहर दौड गई।

          कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा रेडक्रास सोसायटी के निर्णय पर प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्र के संचालन का दायित्व जिला रेडक्रास सोसायटी को सौपा गया है । रेडक्रास सोसायटी का संचालन दान से प्राप्त राशि से किया जाता है । जन औषधी केन्द्र के संचालन तथा संचालन हेतु रखे गये कर्मियों के वेतन की व्यवस्था हेतु राशि की आवश्यकता होती है। विधायक बांधवगढ शिवनाराण सिंह तथा कलेक्टर उमरिया धरणेन्द्र कुमार जैन व्दारा नगरवासियों से औषधी केन्द्र के संचालन हेतु खुलकर दान करने की अपील की गई । देखते ही देखते दान दाता सामने आने लगे । 

          विधायक बांधवगढ विधानसभा क्षेत्र ने पांच हजार रूपये देकर दान की शुरूआत की तथा उन्होने घोषणा की कि हर महीने रेडक्रास सोसायटी को पांच हजार रूपये दान करेंगे । इसके बाद शंभूलाल खट्टर ने खट्टर परिवार की ओर से 1 लाख 1 हजार रूपये का, व्यापारी विनोद आहूजा ने एक लाख 1 हजार रूपये, रेडक्रास सोसायटी के सचिव डा के सी सोनी ने 10 हजार रूपये, सोसायटी के प्रदेश सदस्या अर्जुन सिंह सैय्याम ने 11 हजार रूपये, रेडक्रास सोसायटी समिति के अध्यक्ष अखिलेश त्रिपाठी ने 10 हजार रूपये, कोषाध्यक्ष राकेश सोनी ने 10 हजार रूपये की राशि दान में दी। दान का यह सिलसिला लगातार जारी है। दान दाताओं की सूची प्रधानमंत्री जन औषधी केन्द्रा में चस्पा की जाएगी ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow