पशु तस्कर के विरूद्ध हुई कार्यवाही
आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज, प्रकरण में 18 नग पड़ा (मवेशी) एवं एक ट्रक जप्त
उमरिया। पुलिस अधीक्षक उमरिया श्रीमति निवेदिता नायडू एवं अति. पुलिस अधीक्षक उमरिया के निर्देशानुसार उमरिया पुलिस द्वारा निरंतर अवैध गतिविधियों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है इसी कड़ी में आज दिनांक को चौकी घुनघुटी थाना पाली पुलिस टीम द्वारा पशु तस्कर के विरूद्ध कार्यवाही करते हुये आरोपी के विरूद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत प्रकरण मामला दर्ज कर, प्रकरण में 18 नग पड़ा (मवेशी) एवं एक ट्रक जप्त किया गया गया है ।
आपको बता दें कि चौकी घुनघुटी पुलिस टीम को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि शहडोल तरफ से एक ट्रक जिसमें अवैध रूप से क्रूरता पूर्वक मवेशियों को भरकर बिक्री करने उद्देश्य से ले जाया जा रहा है । प्राप्त सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुये पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर उक्त ट्रक को रोका गया जिसको चेक करने पर ट्रक में क्रूरता पूर्वक 18 नग पड़ा (मवेशी) भरे हुये थे जिसके संबंध में चालक काजू अली पिता इसाक अली उम्र 23 निवासी जिला पन्ना से दस्तावेज चाहे गये परंतु आरोपी द्वारा उक्त पशुओं के संबंधित में कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नही किया गया, जिस पर आरोपी चालक काजू अली पिता इसाक अली उम्र 23 निवासी जिला पन्ना के विरूद्ध अपराध क्रमांक 630/24 धारा 11(1)(घ) पशु क्रूरता अधिनियम के तहत दर्ज किया जाकर प्रकरण में आरोपी के विरूद्ध विधिसंगत कार्यवाही की गई । मामले में विवेचना जारी है, पशुओं को सुरक्षित स्थान पहुंचाया गया है ।
उपरोक्त कार्यवाही में चौकी प्रभारी घुनघुटी एवं उनकी टीम की सराहनीय भूमिक रही है ।
What's Your Reaction?