जनसुनवाई में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने आवेदकों की सुनी समस्यायें

May 11, 2022 - 10:43
 0  35
जनसुनवाई में कलेक्टर एवं अपर कलेक्टर ने आवेदकों की सुनी समस्यायें

उमरिया ।  साप्ताहिक जनसुनवाई कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव एवं अपर कलेक्टर अशोक ओहरी ने विभिन्न विभागों के जिला प्रमुख अधिकारियों की उपस्थिति में कलेक्टर सभागार में जनसुनवाई की। नगर पालिका उमरिया के वार्ड क्रमांक 1 से आई सुंदी बाई बैगा, ग्राम पंचायत भनपुरा से आई राम बाई तथा ग्राम ददरौड़ी से आए ऊषा मिश्रा ने प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलानें संबंधी आवेदन किया। ग्राम बेल्दी से आए राम सजीवन ने काबिज भूमि का पट्टा दिलाने, ग्राम कौडि़या से आए कुंजीलाल विश्वकर्मा ने आग लगने से हुई क्षति पर आर्थिक सहायता दिलाये जाने, ग्राम कुदरा से आए घीसल सिंह ने गलत सीमांकन करनें, राजू राय कुदरा ने कूप धसकने पर मरम्मत हेतु आर्थिक सहायता दिलाये जाने संबंधी आवेदन किया। अधिवक्ता विनय सोनी ने उमरिया नगर में मुख्य सड़क मार्ग से स्टेशन चौराहा तक गढ्ढो की भराई करानें, ग्राम पंचायत निपनिया से आए लोगों ने रोजगार सहायक द्वारा भ्रष्टाचार किए जानें तथा ग्राम खोदरगवां से आई रामकली ने पैतृक जमीन मे से अपने हिस्से की जमीन दिलाये जाने संबंधी आवेदन किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow