बड़ी मात्रा में अवैध इमारती लकड़ी सागौन जपत

उमरिया। नोरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूर पानी निवासी गुलाब पिता गेंदलाल विश्वकर्मा, राजेश पिता बक्शी विश्वकर्मा, दयाराम पिता जगदीश विश्वकर्मा के मकान से बड़ी तादात में इमारती लकड़ी जपत की गई है। इस मामले में वन परिक्षेत्राधिकारी पीयूष त्रिपाठी ने बताया कि डीएफओ विवेक सिंह के निर्देशन एवम एसडीओ कुलदीप त्रिपाठी के मार्गदर्शन में मुखबिर की सूचना पर दबिश दी गई थी।जिसमे करीब 0.880 क्यूबिक मीटर अवैध लकड़ी जपत की गई है, इस दौरान अवैध लकड़ियों से निर्मित कई फर्नीचर भी जपत किये गए है। इस मामले में वनोपज व्यापार विनियम अधिनियम-1969 तथा वन नियमो की विभिन्न धाराओं के तहत कार्यवाही कर प्रकरण विवेचना में लिया गया है।
विदित हो कि नोरोजाबाद वन परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम मसूरपानी में करीब 10 वर्ष बाद रेड कार्यवाही हुई है, जिसमे फारेस्ट विभाग को बड़ी कामयाबी भी मिली है, इससे पहले मसूरपानी के बगल से लगे ग्राम हड़हा में तो अवैध लकड़ी के दोहन की शिकायतें आई है और कार्यवाही भी हुई है, पर मसूरपानी में बीते कई वर्षों बाद वन माफियाओं पर नकेल कसने फारेस्ट विभाग को कामयाबी मिली है।
What's Your Reaction?






