अपह्रत बालिका का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहरण का मोटिव बड़ा सवाल....?

Mar 9, 2025 - 23:14
 0  0
अपह्रत बालिका का अपहरणकर्ता गिरफ्तार, अपहरण का मोटिव बड़ा सवाल....?

उमरिया।  स्कूल से घर आ रही 9 साल की छोटी बच्ची के अपहरण में शामिल अपहरणकर्ता को चंदिया पुलिस ने बच्ची के सकुशल मिलने के 24 घण्टे के अंदर गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पुलिस अधीक्षक निवेदिता नायडू ने बताया कि इस संवेदनशील मामले में आरोपी बरही (कटनी) निवासी चन्द्रशेखर पिता त्रिभुवन कुशवाहा उम्र करीब 35 वर्ष को गिरफ्तार कर सम्मानीय न्यायालय में रविवार को पेश किया जाएगा।

          विदित हो कि चंदिया थाना अंतर्गत शुक्रवार को स्थानीय 9 वर्षीय अबोध छात्रा स्कूल से घर आ रही थी,तभी सुनसान रास्ते से अपहरण हो गई थी।इस घटना को छात्रा के दादा ने प्रत्यक्ष देखा भी था,जिसके बाद आनन-फानन में इस गम्भीर वारदात की चंदिया थाने में शिकायत भी दर्ज कराई थी।  जिसके बाद से ही पोलिस हाई अलर्ट पर थी,सीमावर्त्ती जिले से भी मदद ली गई थी,वन क्षेत्रों की गहन तलाशी के लिए फारेस्ट विभाग से भी मदद ली गई थी, कुल मिलाकर अपह्रत बच्ची की तलाश में दो सैकड़े से अधिक पुलिस बल सक्रिय हो गए थे,और कई जगह नाकेबंदी कर वाहनों की जांच भी की जा रही थी।इसी बीच फिल्मी तर्ज पर हुए अपहरण के 12 से 15 घण्टे बाद सुबह अपह्रत बच्ची सकुशल विद्यालय में मिल गई, जिसके बाद पुलिस ने राहत की सांस ली।  बच्ची की तलाश के कुछ ही घण्टे में अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी उमरिया पुलिस की बड़ी उपलब्धि है, निश्चित ही सकुशल बच्ची की तलाश और तलाश के बाद कुछ ही घण्टे में अपहरणकर्ता की गिरफ्तारी से पुलिस की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। 

          मासूम बच्ची के अपहरण के पीछे अपहरणकर्ता का कौन सा मकसद था,फिलहाल पुलिस इस मामले की तफ्तीश कर रही है,पर खबर है कि अपहरणकर्ता पहले चंदिया में ही रहता था,जिस वजह से पीड़ित परिवार से उसका परिचय रहा है,मासूम के अपहरण के पीछे क्या मकसद रहा,ये अभी भी बड़ा सवाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow