थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई संपन्न

उमरिया। जिले के मानपुर विधानभा मुख्यालय में आगामी होलिका उत्सव रंग पंचमी धुरेडी वा ईद मिलाद उन नवी पावन पर्व को दृष्टिगत रखते हुए क्षेत्र में शांति प्रिय त्यौहार मानने वा अन्य सुझाव साझा करने के लिए सोमवार की शाम मानपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आहूत की गई, जिसमे मस्जिद के सामने वा आसपास साफ सफाई को ध्यान देने वा बिजली की तार के नीचे होलिका न जलाने के साथ ही क्षेत्र में बिजली पानी की व्यवस्था बनी रहे वा बिना इजाजत कोई भी किसी भी व्यक्ति पर रंग न लगाने के साथ साथ क्षेत्र में शांति पूर्वक पावन पर्व तेवहार मनाने के लिए प्रशासन द्वारा क्षेत्र वासियों से अपील किया गया।
उक्त अवसर पर मानपुर थाना प्रभारी ने जानकारी देते हुए बताया की इन तमाम उत्सव के दौरान हमारी पुलिस टीम मानपुर सहित बिजौरी वा बल्होण के साथ क्षेत्र में लगातार गस्त पर रहेगी जिसके बाद भी अगर कहीं किसी भी व्यक्ति के द्वारा उत्पात मचाया जा रहा हो तो तत्काल पुलिस को सूचना दें, हमारी पुलिस वहां पहुंच कर विधिसंगत कार्यवाही करेगी, किसी भी परेशानी से बचने के लिए क्षेत्र वासी शांति पूर्वक तेवहार मनाएं और पुलिस का सहयोग करें।
उक्त अवसर पर मानपुर एसडीएम टी आर नाग, तहसील दार कन्हैया दास, थाना प्रभारी मुकेश मर्शकोले, जनपद सी ई ओ राजेंद्र तिवारी, बिजली विभाग के जेई संदीप सोनी नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि सतीश सोनी, अस्पताल परिसर के डाक्टरगण एवं जनप्रतिनिधि सारदा प्रसाद गौतम, राम किशोर चतुर्वेदी, ओपी दुवेदी, मुन्ना सिंह, संतोष गुप्ता, बली महराज, विकास गुप्ता, रोशनी सिंह, खालिक अंसारी, अमजद खान, आदि करीब आधा सैकड़ा करीब क्षेत्र वासी जनप्रतिनिधि वा व्यापारियों के साथ पत्रकार बंधु बैठक में पहुंच शांति समिति की बैठक कार्यक्रम को सफल बनाया।
What's Your Reaction?






