गश्त के दौरान वन रक्षक पर हुआ हमला

उमरिया। मध्यप्रदेश राज्य वन विकास निगम के वन रक्षक के साथ मारपीट का मामला सामने आया है, सूचना मिलने पर मौके पर वन विकास निगम की टीम पहुंची है। जानकारी अनुसार घटना वन विकास निगम क्षेत्रान्तर्गत चंदिया वन परिक्षेत्र के ग्राम बरौदा की बताई जा रही है।
खबर है कि बीट गार्ड बिक्कू बैगा अपनी दो पहिया वाहन से वन क्षेत्र के गश्त में जा रहा था, तभी बाप-बेटे ने मिलकर हमला किया है, हमलावरों ने हमला किन कारणों से किया है, फिलहाल अस्पष्ट है, हालांकि हमले में बीट गार्ड आंशिक रूप से घायल बताया जा रहा है।खबर यह भी है कि जिन लोगों ने चलती दो पहिया वाहन में हमला किया है, वो इसी वर्ष जनवरी माह में हुई बड़ी लकड़ी तस्करी मामले में आरोपी है।
What's Your Reaction?






