कांग्रेस जनों ने मनाया भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती
उमरिया-उमरिया कांग्रेस जनों द्वारा भगवान बिरसा मुंडा जी की जयंती के अवसर पर जिला कांग्रेस के उपाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा कि भारतीय इतिहास में बिरसा मुंडा एक ऐसे नायक थे जिन्होंने भारत के झारखंड में अपने क्रांतिकारी चिंतन से उन्नीसवीं शताब्दी के उत्तरार्द्ध में आदिवासी समाज की दशा और दिशा बदलकर नवीन सामाजिक और राजनीतिक युग का सूत्रपात किया।
जिला कांग्रेस के प्रवक्ता एवं शहडोल संभाग के अध्यक्ष मो. नईम ने कहा कि बिरसा मुंडा जी काले कानूनों को चुनौती देकर बर्बर ब्रिटिश साम्राज्य को सांसत में डाल दिया। 15 नवंबर 1875 को झारखंड के आदिवासी दम्पति सुगना और करमी के घर जन्मे बिरसा मुंडा ने साहस की स्याही से पुरुषार्थ के पृष्ठों पर शौर्य की शब्दावली रची।
इस अवसर पर उपस्थित डॉ. ध्यान सिंह, मो. असलम शेर कांग्रेस के युवा नेता, हनीफ खान, कृष्ण कान्त तिवारी जिला समन्वयक it she'll युवा कांग्रेस, संत कुमार भट्ट, राकेश विश्वकर्मा , नीतेश हरिजन, शुजीत हरिजन, मनोज सोनकर, आशिफ खान, राकेश कोल, अफरोज,मंजू सिंह, प्रीति सिंह, अंजनी साहू, शिखा सिंह, राजकली कोल, रीतू यादव, निर्मला यादव, नीतू यादव, सपना कोल, सुलेखा कोल, काजल कोल, पूनम केवट, पूनम कुशवाहा, मधु कुशवाहा, सविता सिंह, उषा सिंह, विद्या सिंह, अंजली वर्मन, अंजली सोनी, गुड़िया साकेत, रुकसार खान, नेहा साहू, प्रीति प्रजापति, काजल प्रजापति, प्रतिभा कोरी, श्रद्धा कोल, कांति कोरी, मालती यादव, रागनी कुशवाहा, प्रीति बर्मन, रानी यादव, नीतू आदि भारी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता एवं समाजसेवी व नागरिक बंधु उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?