जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

Mar 10, 2025 - 22:36
 0  8
जिला स्तरीय शांति समिति की बैठक संपन्न

होली का पर्व, ईद उल फितर का त्यौहार आपसी भाईचारे के साथ मनानें की जिला शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से की अपील

आईसीसी चौंपियन ट्राफी जीतने पर शांति समिति के सदस्यों ने भारतीय टीम को दी बधाई

होलिका दहन पर हरे भरे वृक्षों को नही काटने की अपील की गई 

उमरिया। कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन की अध्यक्षता में कलेक्टर सभागार में संपन्न बैठक में जिला स्तरीय शांति समिति व्दारा होली का पर्व, ईद उल फितर का पर्व जिले की परंपरा अनुसार आपसी भाईचारें के साथ मनानें की अपील शांति समिति के सदस्यों ने जिलेवासियों से की है।

           शांति समिति की बैठक में आईसीसी चैंपियन ट्राफी जीतने पर शांति समिति के सदस्यों ने भारतीय टीम को बधाई दी है। शांति समिति की बैठक में सदस्यों व्दारा हरे भरे पेड़ नही काटने, जबरन चंदा वसूली नही करनें, बिजली के खंभो के नीचे , पेट्रोल पंपों के आस पास, रिहायसी मकानों के आस पास तथा सड़क के आस पास होली नही जलाने की अपील की गई।

          शांति समिति के सदस्यों ने जिलावासियों से यह भी अपील की है कि सभी लोग मिलजुलकर होली का त्यौहार मनाएं । रासायनिक रंगों का उपयोग नही करें । बच्चों व्दारा रंग डालने पर विवाद की स्थिति पैदा नही करें।

           बैठक में कलेक्टर धरणेन्द्र कुमार जैन ने बताया कि होलिका दहन 13 मार्च को तथा होली का पर्व 14 मार्च को मनाया जाएगा । इसी तरह 31 मार्च को ईद उल फितर का पर्व मनाया जाएगा। उन्होने निर्देश दिए कि त्यौहार के दौरान नगर पालिका व्दारा दिन में दो बार पेयजल की आपूर्ति की जाए, अप्रत्याशित घटनाओे से निजात पाने हेतु फायर बिग्रेड एवं पानी से भरे टैंकर के साथ ही जिला अस्पताल में बेडो की व्य्वस्था तथा डाक्टर एवं पैरामेडिकल स्टाफ की ड्युटी लगाकर उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाए । त्यौहारों के दौरान मंद आवाज में ही ध्वनि विस्तारक यंत्रों का प्रयोग किया जाए। डीजे आदि के उपयोग हेतु संबंधित एसडीएम से अनुज्ञा प्राप्त की जाए। त्यौहारों के दौरान खाद्य पदार्थाे की व्यापक जांच की जाए तथा मिलावटखोरो के विरूध्द सख्त कार्यवाही की जाए । कलेक्टर श्री जैन ने कहा कि ईदगाह के पूर्व स्थल की साफ सफाई करने, पेयजल व्यवस्था करने, विद्युत व्यवस्था करने की बात कही।

          अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रतिपाल सिंह महोबिया ने बताया कि त्यौहारों के दौरान पुलिस व्दारा पेट्रोलिंग की जाएगी तथा पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा । नशे की हालत में पाए जाने पर वाहन चालकों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। आपने सोशल मीडिया में विवादास्पद, समुदाय, धर्म पर आधारित टिप्पणी नही करने की अपील जिलेवासियों से की है । साथ ही किसी भी प्रकार की अप्रत्याशित घटना होने पर तत्काल निकटतम पुलिस थाने एवं एसडीएम तहसीलदार को सूचित करने का आग्रह किया है।

          शांति समिति के सदस्य आसुतोष अग्रवाल एवं मिथिलेश पयासी ने होली के पर्व में गुलाल से होली खेलने, नशें की हालत में वाहन नही चलाने की अपील की। आपने सुझाव दिया कि त्यौहार के अवसर पर शराब विक्रय पर जारी प्रतिबंध का कडाई से पालन सुनिश्चित कराया जाए । जिला क्रिकेट संघ के अध्यक्ष राकेश शर्मा ने आईसीसी चौंपियन ट्राफी जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को बधाई देने का प्रस्ताव रखा जिस पर शांति समिति के सदस्यों ने सहमति व्यक्त करते हुए क्रिकेट टीम को बधाई दी ।

          बैठक में एसडीएम बांधवगढ कमलेश नीरज, डिप्टी कलेक्टर मीनांक्षी इंगले, कार्यपालन यंत्री विद्युत मंडल अभिषेक सिंह, कमांडेंट होमगार्ड श्री उरवेती, तहसीलदार बांधवगढ सतीश सोनी, सीएमओ उमरिया किशन सिंह, जनप्रतिनिधि दीपक छत्तवानी, धनुषधारी सिंह, शंभू लाल खट्टर, राकेश प्रताप सिंह, त्रिभुवन प्रताप सिंह, विनय मिश्रा, सुमित गौतम, मेंहदी हसन, पुष्पराज सिंह, रतन खंडेलवाल, मो० शाहिद मो० आजाद, मोहम्मद असलम, मो० नईम, मो० इदरीश खान, मो० असरफ अंसारी, अमित सिंह, शेख अफजल, अरूण कुमार त्रिपाठी सहित अन्य सदस्य उपस्थित रहे। बैठक में अपर कलेक्टर शिवगोविंद सिंह मरकाम ने पूर्व वर्षो में त्यौहारों के दौरान की जाने वाली व्यवस्थाओं की जानकारी दी तथा बैठक में उपस्थित होने के लिए शांति समिति के सदस्यों का धन्यवाद ज्ञापित किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow