ई-कुबेर से ई-भुगतान प्रक्रिया का शुभारंभ
उमरिया। एसडीएम सिद्धार्थ पटेल कलेक्ट्रेट स्थित जिला कोषालय में ई-कुबेर से ई-भुगतान प्रक्रिया का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जिला कोषालय अधिकारी टी एन टेकाम, सहायक कोषालय अधिकारी सतेन्द्र मिश्रा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे। उल्लेखनीय है कि ई-कुबेर के अंतर्गत डीटीए सर्वर से आरबीआई सर्वर ई-फाईल ट्रांसफर के माध्यम से वेडर एवं हितग्राही को बैंक खाते में ई-भुगतान किया जायेगा।
इस प्रणाली से ई-भुगतान त्वरित रूप से 24 घंटे 07 दिन कभी भी किये जा सकेगे तथा आंकडो का मिलान आसान होगा। ई-भुगतान हेतु दो विकल्प एप्स अंतर्गत एवं दूसरा आरबीआई कुबेर अंतर्गत रहेंगे। आधार आधारित सभी भुतगान एवं जीएसटी इत्यादि प्रकार के भुगतान करने हेतु भौतिक चैक जारी करने की आवश्यकता नही होगी। इस प्रणाली में ई-फाईल को रिकॉल करने की सुविधा भी रहेगी। इसका उपयोग वित्त विभाग एवं संचालनालय के निर्देश पर अथवा भुगतान न करने की स्थिति में किया जा सकेगा।
What's Your Reaction?