नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने कैबिनेट मंत्री की उपस्थिति में ली शपथ

Aug 30, 2022 - 15:44
 0  83
नवनिर्वाचित पदाधिकारियो ने   कैबिनेट  मंत्री  की उपस्थिति में ली शपथ

उमरिया  प्रदेश शासन की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह की उपस्थिती मे नगर परिषद मुख्यालय मानपुर के स्टेडियम मे आयोजित कार्यक्रम मे नगर परिषद के नव निर्वाचित पदाधिकारियो नेे समारोह पूर्वक शपथ ग्रहण की।  इस अवसर पर मंत्री सुश्री मीना सिंह ने नव निर्वाचित नगर परिषद के पदाधिकारियो को बधाई  दी। उन्होने कहा कि नव गठित नगर परिषद मानपुर में पहली बार निर्वाचित होकर आयें जनप्रतिनिधियों से नगर विकास की आम जनता की बहुत अपेक्षायें है। हम सब मिलकर काम करते हुये जन अपेक्षाओ मे खरा उतरने का प्रयास करेंगे। आपनेे कहा कि आम जनता की सुख सुविधाओ मे वृद्धि तथा उनकी समस्याओ का निराकरण हम सबका लक्ष्य है।

          इस अवसर पर कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, नव निर्वाचित अध्यक्ष भारती सोनी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती अनुजा पटेल, उपाध्यक्ष अन्नू सिंह, जनपद पंचायत अध्यक्ष ममता सिंह, पार्षदगण संतलाल चौधरी, श्रीमती धर्मनिया बैगा, कुसुम प्रजापति, अतुल तिवारी, डा सुप्रिया गुप्ता, श्रीमती खुशबु गुप्ता, श्रीमती रूक्की बाई प्रजापति, शिवराम शुक्ला, सजन कोल तथा संतरा कोल, एसडीएम सिद्धार्थ पटेल, सीईओ जनपद पंचायत राजेन्द्र शुक्ला, मौजी लाल चौधरी, मुख्य नगर पालिका अधिकारी लाल जी तिवारी, सुमित गौतम, अतुल तिवारी , चंद्रभान त्रिपाठी, बृजवासी गुप्ता, रसिक खण्डेलवाल, लखमन सिंह, विमल शर्मा, नागेन्द्र पटेल, बालकदास पटेल, अरूण चर्तुवेदी, सुरेन्द्र गौतम, रामपाल सिंह,मुकेश त्रिपाठी, कमलेश गुप्ता तथा गणमान्य नागरिक, प्रिंट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया से जुडे पत्रकार उपस्थित रहें।

          मंत्री सुश्री मीना सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा हर वर्ग के कल्याण के लिए योजनाओं का संचालन किया जा रहा हैं। मुख्यमंत्री कन्या दान योजना, लाडली लष्मी योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना जैसी अन्य महत्वपूर्ण योजना का क्रियान्वयन कर रही है जरूरत है आगे बढकर लाभ लेने की ।  उन्होंने कहा कि अटल बिहारी बाजपेयी की सोच लेकर प्रधानमंत्री जी काम कर करे हैं । आज गांव में पक्की सड़क बन गई है , गांव के लोग अब कम समय मे सड़को के माध्यम से शहर तक पहुच रहे हैं । सरकार द्वारा 50 प्रतिशत आरछण चुनाव में दिया गया है जिसका नतीजा है कि मानपुर के हर चुनाव में महिलाओं ने बाजी मारी है और वे अब वे नगर परिषद , जनपद पंचायत में बैठकर विकास के कार्यों को संपादित करेगी। उन्होंने नव निर्वाचित अध्यक्ष से कहा की हम जनता के है जनता हमारी है, इन्हें सर्वाेच्च प्राथमिकता के साथ लाभ दिलाये। विकलांग पेंशन, राशन कार्ड, विधवा पेंशन के जो पात्र है उन्हें चिन्हित करें एवं उन्हें लाभ दिलाये। ताला के बिजहरिया के दल को 40 हजार रूपये देने की घोषणा मंत्री ने की। कार्यक्रम के दौरान मंत्री मीना सिंह ने ताला बिजहरिया के फूल चंद्र बैगा के कर्मा दल को विधायक स्वेच्छानिधि से 40 हज़ार रुपये देने की घोषणा की जिसमे 20 हज़ार रुपये पोशाक के लिए एवं 20 हजार रुपये वाद्य यंत्रो के लिए शामिल है।

          कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि नव गठित नगर परिषद के गठन हो जाने से नगर की सरकार परिषद के हाथ आ गई है। नगर विकास की रूप रेखा बनाना तथा क्रियान्वित करने की जवाबदारी परिषद के हाथ मे है। शासकीय योजनाओ का क्रियान्वयन भी परिषद के माध्यम से ही होगा। जिससे शासकिय कार्य मे पारदर्शिता आयेगी तथा पात्र हितग्राही को योजना का लाभ लेने के लिये भटकना नही पडेगा। आपने मानपुर नगर वासियो को निप्रेक्ष भाव से योजनाओ का लाभ देने की अपील की।

          भाजपा जिलाध्यक्ष दिलीप पाण्डेय ने कहा कि मानपुर वासियो को पहली बार जनता द्वारा चुनी गई नगर सरकार मिली है। यह नगर सरकार जन आकांक्षाओ मे खरी उतरेगी आप सभी नगर सरकार की मदद करे तथा मानपुर नगर को विकसित नगर के रूप मे प्रतिस्थापित करे।कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा ने किया।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow