दो नम्बर गेट पर तेंदुवे की दस्तक, सायरन बजाकर खदेड़ा
उमरिया। पावर जेनरेटिंग कंपनी संजय गांधी ताप विद्युत केंद्र के दो नंबर गेट के पास पिछले 3 दिनों से तेंदुए की दस्तक लगातार मिल रही है, सोमवार को वन्य प्राणी तेंदुवे ने मवेशी पर हमला भी किया है। पावर हाउस के अंदर तेंदुवे की चहल कदमी को राखड लोड करने आए ट्रक ड्राइवरों और श्रमिकों ने भी देखा है।
बताया जाता है कि वन्य प्राणी तेंदुआ अपने दो शावकों के साथ लगातार दो नम्बर गेट के पास विचरण कर रहा है, इस घटना से मंगठार स्थित पावर हाउस में काम कर रहे अधिकारी एवम कर्मचारी भी दहशत में है। सूत्रों की माने तो संजय गांधी ताप विद्युत गृह के दो नंबर गेट राखल सेलो सुंदर दादर रोड पर तेंदुआ देखा गया है। राखड़ सेलो मैं राखड़ लोड करने आए ट्रक ड्राइवरों ने जब सामने से तेंदुए के साथ तेंदुए के बच्चों को आते हुए देखा तो ड्राइवर अपनी जान बचाकर प्लांट के दो नंबर ग्रैंड के अंदर भागे और इसकी जानकारी वहां तैनात सुरक्षाकर्मी को दी सुरक्षाकर्मियों ने भी उस तेंदुए को देखा, तब जाकर पावर प्लांट में हड़कंप मच गया। सुरक्षा अधिकारी शरद राघव ने जानकारी पर सायरन बजाकर तेंदुए को वन क्षेत्र में खदेड़ने का काम किया है।
What's Your Reaction?