बच्चों को लग रहे डीपीटी, 50 फीसदी के करीब लक्ष्य पूर्ण
उमरिया। जिले के विभिन्न विद्यालयों में स्वास्थ्य महकमा इन दिनों डीपीटी टीकाकरण कर रहा है। अब तक करींब 12 से 15 हजार बच्चों का टीकाकरण पूर्ण भी कर लिया गया है।
जिला टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह ने बताया कि 05 से 06 वर्ष के बच्चों को डीपीटी बूस्टर डोज,10 से 11 वर्ष एवम 16 वर्ष के बच्चों को टीडी टीका लगाया जा रहा है, जिले में करींब 32 हजार बच्चों के टीकाकरण का लक्ष्य है।
विदित हो कि दो दिन पहले ग्राम अमहा स्थित धर्मेंद्र सिंह, मोहन सिंह एवम लल्लू यादव की विद्यालय में अध्ययनरत पुत्री के टीका लगने के बाद अचेत हो गई थी, काफी देर बाद उन्हें होश आया है, इस मामले से परिजन घबरा गए थे, हालांकि जल्द ही स्वास्थ्य अमला मौके पर पहुंचा और ज़रूरी इलाज कर बच्चों को सामान्य करने में मदद की। टीकाकरण अधिकारी अनिल सिंह ने साफ किया है कि टीकाकरण का कोई भी साइड इफेक्ट नही है, परिजन आगे बढ़कर बच्चों का टिकाकरण कराएं।
What's Your Reaction?