विभाजन की विभीषिका के तहत भाजपा ने निकाली मौन रैली

उमरिया। भारतीय जनता पार्टी जिला उमरिया के द्वारा 14 अगस्त की शाम 5 बजे विभाजन की विभाजन की विभीषिका के तहत मौन रैली निकाली। रैली जय स्तंभ चौक से प्रारंभ होकर पूरे नगर का भ्रमण करते हुए होटल चंदेल में सामने प्रांगण में समापन किया गया। रैली का नेतृत्व भाजपा के वरिष्ठ नेता मिथलेश मिश्रा, भाजपा जिला अध्यक्ष आशुतोष अग्रवाल और विधायक बांधवगढ़ शिवनारायण सिंह ने की। कार्यक्रम में विभाजन के समय विभाजित हुए लोग भी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान नेताद्वय ने बताया कि देश को स्वतंत्रता के साथ ही विभाजन की विभीषिका भी झेलनी पड़ी। मुस्लिम लीग के द्वारा मुसलमानों के लिए अलग देश की मांग ने लाखों लोगों को विस्थापित कर दिया, यह विस्थापन कोई सामान्य नहीं था। हजारों-हजार लोगों का जनसंहार हुआ, महिलाओं के साथ जघन्यतम अपराध हुए। उस दौर में भारतीय उपमहाद्वीप में मानवता त्राहिमाम कर उठी।
स्वतंत्रता आंदोलन में अंग्रेजों के विरुद्ध देश एकजुट होकर लड़ा था,उस दौर में किसी ने इस तरह के विभाजन के बारे में सोचा भी नहीं होगा कि मुस्लिम लीग के विभाजन के पीछे एक सांप्रदायिक एजेंडा पनप रहा है। तब से आजादी के एक दिन पूर्व 14 अगस्त को विभाजन की विभीषिका के रूप में मनाते आ रहे हैं और उस क्षण को याद किया जाता है।
रैली में मुख्य रूप से भाजपा के महामंत्री दीपक छतवानी, उपाध्यक्ष ज्ञानेंद्र सिंह गहरवार, वरिष्ठ नेता कैलाश द्विवेदी, धनुषधारी सिंह, युवा मोर्चा अध्यक्ष अमित सिंह,नगर मंडल अध्यक्ष नीतू सिंह, कपूरिया बाई, भाजपा नेता दिनेश पांडे, पंकज तिवारी, पूर्व मंडल अध्यक्ष नीरज चांदनी,पूर्व युवा मोर्चा अध्यक्ष पुष्पेंद्र गौतम, भाजपा नेता सुमित गौतम, मनीष तिवारी,सुजीत भदौरिया, मनीष राहुल गौतम, हिमांशु दुबे आरसी स्कूल के विश्वजीत पांडे, राकेश दर्दवंशी, सुनील खटीक राजेंद्र कोल, आशीष राय, दीपन दर्द्वंशी, दीपक गुप्ता, जीतू बारी सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे
What's Your Reaction?






