शराब दुकान के पास अवैध शराबखोरी से वार्डवासी परेशान, यातायात भी बाधित

Aug 14, 2025 - 22:04
 0  64
शराब दुकान के पास अवैध शराबखोरी से वार्डवासी परेशान, यातायात भी बाधित

उमरिया।  स्टेशन रोड स्थित शराब दुकान के आसपास अवैध रूप से बैठकर शराब पिलाने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।आस-पास की कई दुकानों में खुलेआम शराब परोसी जा रही है, जिससे स्थानीय रहवासी खासे परेशान हैं। दुकान के अगल-बगल रोज़ाना शराबियों की भीड़ जमा रहती है, जो आए दिन उत्पात मचाते हैं।  शराबियों की भीड़ और वहां खड़े दोपहिया-चारपहिया वाहनों के कारण मार्ग पर जाम जैसी स्थिति बन जाती है, जिससे यातायात व्यवस्था बुरी तरह प्रभावित हो रही है।

          स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते पुलिस प्रशासन ने सख्ती नहीं बरती, तो किसी भी दिन बड़ी घटना घट सकती है।निवासियों ने पुलिस-प्रशासन से मांग की है कि शराब दुकान के इर्द-गिर्द फैली इन अवैध गतिविधियों पर तुरंत कड़ा एक्शन लिया जाए जिससे क्षेत्र में शांति व यातायात व्यवस्था सुगम हो सके।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow