अस्पताल आ रहे मरीज रास्ते मे ही हुए हादसे का शिकार

Jun 18, 2023 - 07:01
 0  77
अस्पताल आ रहे मरीज रास्ते मे ही हुए हादसे का शिकार

उमरिया।  चंदिया थाना अंतर्गत मड़वा-मझगवां के पास अखडार मार्ग पर सुबह 5 बजे कार-ऑटो की भिड़ंत हुई है।  इस घटना में इलाज कराने जिला अस्पताल आ रहे मुकेश पिता रामचरण बर्मन गम्भीर रूप से चोटिल बताए जा रहे है।  इनके अलावा ऑटो में सवार दो महिला सुरुचि कोरी एवम देवी कोरी भी आंशिक घायल बताए जा रहे है।  घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है, जहाँ फिलहाल शासकीय चिकित्सकों की निगरानी में सभी घायल इलाजरत है।

          बताया जाता है कि ग्राम कौड़ियां निवासी सभी घायल इलाज के लिए उमरिया जिला अस्पताल आ रहे थे,इसी बीच मड़वा-मझगवां के करींब विपरीत दिशा से आ रहे अनियंत्रित कार ने ऑटो को ठोकर मारी, जिन कारणों से सभी हादसे का शिकार हुए है।हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया,पर दुर्घटनाग्रस्त ऑटो चालक ने जागरूकता दिखाई और साइड मिरर से घटना स्थल से भागते कार की तस्वीर ले ली।

      

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow