अवैध शासकीय भूमि कब्जे को लेकर ग्रामीणों ने किया विरोध
तहसीलदार को दिया गया ज्ञापन नहीं हुई समय पर कार्यवाही तो होगा जन आंदोलन
उमरिया/करकेली। तहसील के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनवार में समस्त ग्रामवासी शासकीय भूमि के अवैध कब्जे को लेकर आशीष चतुर्वेदी तहसीलदार को ज्ञापन देने पहुंचे। ज्ञापन के दौरान बताया गया है कि धनवार ग्राम में मवेशियों के लिए सुरक्षित चारागाह की भूमि एवं शासकीय भूमि पर ग्राम धनवार के दबंग व्यक्तियों द्वारा जबरन अनाधिकृत बेजा कब्जा कर निस्तार के सभी रास्ते बंद कर दिया गया है एवं रूंध बांध कर ट्रैक्टर से जुताई बुवाई कर ली गई है। जिससे ग्राम के सभी मवेशियों को आने जाने का रास्ता नहीं है जिससे घरों में बांध दिया गया। वह भूखे मर रहे हैं यदि तत्काल मौका जांच निरीक्षण कर नहीं हटाया जाता तो विवाद लड़ाई झगड़े की संभावना है । 50 से अधिक ग्रामीण जन एकत्रित हुए और कहा है यदि उक्त शासकीय भूमि को मुक्त नहीं कराया गया तो जन आंदोलन किया जाएगा यह भी कहना है कि ग्राम धनवार में शासकीय भूमि सैकड़ों एकड़ अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है।
इस अवसर पर राधिका प्रसाद तिवारी ,दिनेश कुमार ,विजय सिंह, बिहारी सिंह, मुकुट धारी, दशरथ रजक, जगनू, कैलाश, उल्लाल, चूड़ामणि, राजकुमार सिंह, रोहित सिंह, अर्जुन सिंह ,रामशरण ,आधा सैकड़ा से लोग अधिक एकत्रित रहे।
What's Your Reaction?