वीडियो वायरल के नाम पर मांग रहे थे रकम, शिकायत पर प्रकरण कायम
उमरिया। प्राइवेट मूवमेंट की वीडियो वायरल के नाम पर पैसों की मांग से तंग आकर चंदिया निवासी फरियादी रेल कर्मचारी अबुल कलाम मंडल ने चंदिया पुलिस को शिकायत दी है, जिस पर कंचन साहू निवासी चंदिया एवं पाली निवासी अजय चौधरी के विरुद्ध चंदिया पुलिस ने अपराध क्रम 206/22 धारा 384,34 के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर मामले को विवेचना में लिया है।
बताया जाता है कि दोनो ही आरोपी किसी निजी पल की वीडियो को लेकर फरियादी पर दबाव बना रहे थे और मोटी रकम की डिमांड कर रहे थे, जिसके बाद फरियादी ने तंग आकर पुलिस से शिकायत की है। फरियादी के शिकायत की माने तो आरोपी घर आकर और टेलीफोन के माध्यम से पैसे न देने पर वीडियो वायरल की धमकी दे रहे थे और नोकरी पर भी खतरा बता रहे थे, पूरा परिवार इस मामले पर दहशत में था, जिसके बाद फरियादी ने इस पूरे मामले की विधिवत लिखित शिकायत पुलिस से की है।
इस पूरे मामले में सबसे अहम पहलू यह है कि इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम देने के दौरान आरोपी अपने को पत्रकारिता पेशे से जुड़ा हुआ बता रहे थे, इस पूरे मामले में क्या सच है क्या झूट, ये तो पुलिस जांच का हिस्सा है, पर इतना साफ है कि पत्रकारिता पेशे से जुड़ा हर व्यक्ति स्वच्छ छवि के साथ समाज का साफ सुथरा आईना होता है, वो कभी गैर कानूनी कामो को न स्वयं करता है और न प्रोत्साहित ही कर सकता है।मेरा अपना अभिमत है कि इस पूरे मामले में पुलिस विवेचना के दौरान सक्षम अधिकारी से न्यायसंगत जांच की जाए, जिससे पूरे मामले का सही तरीके से पर्दाफाश हो सके ।
What's Your Reaction?