राजयोग मेडिटेशन केन्द्र मे मनाया गया मम्मा डे
प्रथम प्रशासिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती के 57 वे पुण्य स्मृति पर हुए विविध आयोजन
उमरिया। जिला मुख्यालय के शांति मार्ग स्थित प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय,, राजयोग मेडिटेशन केन्द्र,, ब्रह्माकुमारी आश्रम मे संस्था की प्रथम मुख्य प्रशाषिका मातेश्वरी जगदम्बा सरस्वती ,,ओम राधे की 57 वी पुण्य स्मृति पर सुबह अमृत वेले से ध्यान योग साधना मे बैठ मातेश्वरी जगदम्बा को याद किया गया।इसके पश्चात शाम 5 बजे से उपस्थित मनुष्य आत्माओं को केन्द्र संचालिका राजयोगनी ब्रह्माकुमारी लक्ष्मी दीदी ने सारगर्भित उध्बोधन व्यक्त करते हुए कहा कि ओम राधे मम्मा जब सोलह वर्ष की थी तभी से इन्होने यज्ञ मे अपना जीवन समर्पण कर अथक सेवाधारी बन ब्रह्मा बाबा के बताये हुये मार्ग पर चल मनुष्य आत्माओ का जीवन संवारने के संकल्प ले जी हाँ जी का पाठ निभाया व विश्व सेवा पर निकल पड़ी।बहन जी ने मम्मा के जीवन पर प्रकाश डालते हुए सभी को श्रीमत माना श्रेठ मत पर चलने की शिक्षा दी।ततपश्चात योग प्रशिक्षक भ्राता श्री कुमार ने सभी उपस्थित जनो को मेडिटेशन करा परमपिता परमात्मा को याद कर मातेश्वरी जगदम्बा को भोग स्वीकार कराया व सभी ने दीदीजी के हाथों से स्मृति तिलक लगवाकर ब्रह्मा भोज किया।कार्यक्रम मे नगर के गणमान्य नागरिक माताए, बहने, व भाई उपस्थित रहे।
What's Your Reaction?