दो बाइक भिड़ंत में एक की मौत, दो महिला समेत एक युवक जख्मी

Aug 11, 2022 - 08:36
 0  258
दो बाइक भिड़ंत में एक की मौत, दो महिला समेत एक युवक जख्मी

उमरिया।  कोतवाली थाना अंतर्गत ताला मार्ग स्थित सेंट्रल एकेडमिक विद्यालय के करींब सड़क हादसे में बाइक सवार अजीत पिता गोमती तिवारी निवासी मसीरा के मौत की खबर है।

          बताया जाता है कि मृतक युवक अपनी पत्नी चांदनी तिवारी, साली पुनम मिश्र सहित मासूम आदर्श तिवारी को लेकर ससुराल ग्राम पिपरिया आ रहा था,तभी सेंट्रल एकेडमिक विद्यालय के करींब विपरीत दिशा से आ रही बाइक से भिड़ंत हुई है।  इस हादसे में मृत युवक की पत्नी एवम साली के भी जख्मी होने की खबर है, वही दूसरी बाइक में सवार रमाशंकर पिता ज्वाला तिवारी निवासी पिटोरा बरही भी हादसे के दौरान जख्मी बताया जा रहा है।घटना के बाद सभी घायलों को 108 की मदद से जिला अस्पताल लाया गया है,जहाँ सभी घायल इलाजरत है।

          इस दर्दनाक हादसे के बाद पुलिस घटना स्थल पहुंच ज़रूरी कार्यवाही कर रही है,वही मृत युवक के शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल लाया गया है।घटना की जानकारी पर घायल चांदनी तिवारी के मायके पक्ष के लोग जिला अस्पताल पहुंचे है,जिनका रो-रोकर बुरा हाल है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow