सूखे या कम पानी वाले कुएं/स्रोत में न उतरने अथवा सावधानी बरतने के संबंध में पुलिस की एडवाइजरी
उमरिया I प्रायः कुछ जगहों पर मामला प्रकाश में आया है कि कुएं/अन्य स्रोत जो पूर्णता सूखे है या उनमें कम पानी होने पर उसकी साफ सफाई करने के लिये या फिर मवेशियों के गिरने के कारण उन्हें निकालने के लिये जो लोग कुएं के अंदर जाते है वे बेहोश अथवा हताहत हो जाते है इसका मुख्य कारण सूखे या उपयोग न हो रहे कुएं में मिथेन गैस पाई जाती है जो जहरीली होती है।
बरती जाने वाली विशेष सावधानी:-
उमरिया पुलिस समस्त नागरिकों से अपील करती है कि बंद पड़े कुओ की साफ सफाई करने से पूर्व अथवा यदि कोई भी जानवर कूएं में गिर जाए तो सबसे पहले हरे पेड़ की टहनी को कुएं में डालें यदि टहनी की पत्तियां मुरझा जाएं तो अधिक संभावना है कि उसमें जहरीली गैस है। इसके साथ ही लालटेन या कोई चीज जलाकर अंदर रस्सी से डालें अगर वह बुझ जाए तो भी समझ जाएं कि गैस जहरीली है। यह गैस कुएं के मध्य में पाई जाती है। इसलिए उस गैस को नष्ट करने के लिए पंप से पानी डालें, जिससे गैस समाप्त करने के बाद ही उसकी साफसफाई अथवा उसमें गिरे जानवर को निकाला जाता है। अपनी स्वयं की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सभी सावधानियों को बरतते हुए कोई कार्य करे । एहतियात बड़ी चीज है और किसी भी स्थिति में दिमाग को स्थिर रखकर काम करें। आपकी सजगता ही आपकी सुरक्षा है, बिना सोचे समझें या जल्दबाजी में किया गया कार्य घातक हो सकता है।
What's Your Reaction?