वन क्लिक से ओबीसी छात्र छात्राओं को छात्रवृत्ति वितरण संपन्न
उमरिया। शासकीय आदर्श महाविद्यालय उमरिया में मध्य प्रदेश शासन के निर्देशानुसार, कार्यालय आयुक्त पिछड़ा वर्ग एवं अल्पसंख्यक विभाग पोस्ट मैट्रिकछात्रवृत्ति एवं सम्मानीय कलेक्टर उमरिया के निर्देशानुसार आज महाविद्यालय सेमीनार भवन में छात्र छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री माननीय शिवराज सिंह जी चौहान के द्वारा वनक्लिक के माध्यम से ओबीसी छात्रों का छात्रवृत्ति वितरण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण आयोजित किया गया l
माननीय मुख्यमंत्री जी के इस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण के लिए महाविद्यालय सभागार में छात्र छात्राओं को एकत्रित कर महाविद्यालय प्रभारी प्राचार्य शिवकुमार हल्दकार एवं डॉ नियाज अहमद अंसारी के संरक्षण में छात्र छात्राओं के लिए सीधा प्रसारण कार्यक्रम आयोजित किया गया l उपरोक्त कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को पर्सनालिटी डेवलपमेंट, परीक्षा पूर्व तैयारी एवं एन ई पी परीक्षा योजना संबंधी जानकारी एवं जागरूकता, मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न कल्याणकारी योजनाएं आदि बिंदुओं पर महाविद्यालय के छात्र छात्राओं को जानकारी प्रदान की गई l कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं को मार्गदर्शक वक्ता के रूप में डॉक्टर सत्या सोनी, डॉक्टर नियाज अहमद अंसारी ,डॉ राजीव तिवारी, डॉक्टर स्वराज पाल ,डॉक्टर निशी करण सहित विभिन्न प्राध्यापकों ने अलग-अलग विषयों पर अपने विचार एवं योजनाओं की जानकारी छात्र छात्राओं को प्रदान की l
कार्यक्रम में ऑनलाइन संयोजन का काम डॉक्टर हरेंद्र कुमार ने सहयोग किया साथ ही कार्यक्रम को सफल बनाने में डॉ अरुदेंद्र सिंह ,डॉ रेमसिंह हटीला , डॉक्टर पिंकी सोमकुवर, डॉ विजय डाबर , डॉ रुकमणी कलमे , डॉ अनुपम सिंह ,श्रीमती रूपलता चतुर्वेदी , डॉ राजिया बानो ,डॉक्टर रिचा तिवारी, डॉ जुगल किशोर, डॉ धीरेंद्र पांडे ,डॉक्टर उदित राज ,डॉक्टर सत्येंद्र महोबिया, श्री सुनील हिरवे , सुश्री किरण प्रजापति सहित छात्र छात्त्रा रिया प्रिया विश्वकर्मा अर्चना यादव मीता साहू काजल देवदास पूनम साहू प्रियंका कुशवाहा कीर्ति सिंह काजल ज्योति प्रतिमा रामा विश्वकर्मा आदि सहित विभिन्न ने विषयो के प्राध्यापक अतिथि विद्वान एवं अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे l
What's Your Reaction?