ताला एरिया मे  जमकर हो  रहा अवैध रेत का उत्खनन

Mar 18, 2023 - 11:44
 0  25
ताला एरिया मे  जमकर हो  रहा अवैध रेत का उत्खनन

वन विभाग और राजस्व विभाग रोकने में है नाकाम
     

उमरिया।  इन दिनों बांधवगढ़ नेशनल पार्क के ग्राम ताला से लेकर आस पास  जैसे ,गुरूवाही,पतौर,माला,,रक्षां , आदि गांवों मे जमकर अवैध रेत का उत्खनन हो रहा है जिसमें  सुबह 4:00 बजे से 9:00 के बीच एवं शांम 6 बजे रात 10 बजें तक जमकर अवैध उत्खनन हो रहा है और करीब डेढ़ गुना रेट  में पैसे देकर रेत खरीद कर  गरीब लूट रहा है।और रेत से भरे ट्रैक्टर  जंगल या राजस्व से निकाल रोड पर चलते रहते हैं और वन विभाग,और राजस्व विभाग देखने के बाद भी बौना हो जाता है।

मानपुर ऐरिया में कार्यवाही,पर ताला ऐरिया में कब

          अभी कुछ दिन पूर्व ही मानपुर परिक्षेत्राधिकारी अपने टीम के साथ रात में सर्च के लिए निकले थे तभी कुछ सूत्रों के द्वारा बताया गया  कि जंगल के अंदर अवैध रेत का उत्खनन एक ट्रेक्टर कर रहा है तभी सर्च टीम मौके पर पहुंची ,तो सेमरा बीट के कक्ष क्रमांक 387 के भडा़री नाला मे  ट्रैक्टर में भरे रेत सहित जप्त तो कर लिया गया पर मालिक और लेवर सहित ड्राइवर फरार हो गया, पर परिक्षेत्राधिकारी मानपुर द्वारा ट्रैक्टर को अपने कब्जे में लेकर कार्यवाही कर दी गई।

मानपुर एसडीओ मैडम के तबादले से मिली है अवैध, उत्खननकारियों को बड़ी राहत

          पिछले एक साल पहले मानपुर उप वनमंडलधिकारी श्रद्धा पेंद्रे हुआ करती थीं वह जब से मानपुर उप वन मंडलाधिकारी का पद  संभालीं थीं तब से  वह पूरे 1 साल तक चाहे अवैध उत्खनन हो या जंगल विभाग के अंदर अवैध अतिक्रमण हो, वह  मानपुर क्षेत्र में किसी भी तरह का अवैध उत्खनन अवैध अतिक्रमण नहीं होता था और जहां भी होता था वह सूचना के तुरंत बाद उस एरिया मे पहुंच कर  रेत से भरे ट्रैक्टर को जप्त  कर तत्काल कार्यवाही किया करतीं थीं और कई ट्रैक्टर आज भी मानपुर उप वन मंडलाधिकारी एवं परिक्षेत्राधिकारी ऑफिस में आज भी खड़े दिखते हैं। हालांकि उनके जाते ही  इस  कार्रवाई मे पूरी तरह से विराम लग गया है और जमकर अवैध उत्खनन होनें लगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow