प्रदेश की 42 लाख से अधिक बेटियां बनी लाडली लक्ष्मी -सुश्री मीना सिंह

May 9, 2022 - 22:15
 0  35
प्रदेश की 42 लाख से अधिक बेटियां बनी लाडली लक्ष्मी -सुश्री मीना सिंह
प्रदेश की 42 लाख से अधिक बेटियां बनी लाडली लक्ष्मी -सुश्री मीना सिंह

उमरिया । प्रदेश सरकार की लाडली लक्ष्मी योजना ने देश में ही नहीं देश एवं विदेशों में छाप छोड़ी है, मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने इस योजना की शुरुआत कर बेटियों का सम्मान समाज में पुर्नजीवित किया है, बेटियों के आगे बढने के अवसर मिल रहें हैं, उनके लिए बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान, लाडली लक्ष्मी योजना, ड्राइविंग लायसेंस, नौकरी में आरक्षण, आदि के लिए योजना संचालित की जा रहीं हैं, बेटियां समाज में महफूज है, सुरक्षित एवं बेखौफ जी रहीं हैं, देश एवं विकास में अपनी सहभागिता निभा रही हैं, आज प्रदेश में 42 लाख 14 हजार से अधिक लाडली लक्ष्मी है, सरकार ने आज लाडली उत्सव के अवसर पर लाडली लक्ष्मी 2.0 योजना शुरू की है, सभी बेटियां पढ़े, आगे पढ़े, देश का नाम रोशन करे आने वाला कल आपका होगा। उक्त आशय के विचार प्रदेश की जन जातीय कार्य मंत्री सुश्री मीना सिंह ने जनपद पंचायत मानपुर प्रांगण में आयोजित लाड़ली लक्ष्मी योजना 2.0 के शुभारंभ अवसर पर व्यक्त की । कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि ने कन्या पूजन करके किया।
           लाडली दिवस के अवसर पर बेटियों का सम्मान कर मै अभिभूत हूँ, प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह ने बेटियों के जन्म, पढाई, शिक्षा दीक्षा, विवाह, नौकरी एवं व्यवसाय सभी के लिए योजनायें बनाई है, जिनका लाभ भी बेटियों ने उठाकर खुद को साबित किया है, जेन्डर अनुपात भी प्रदेश में बढ़ा है, जो समाज के लिए सुखद संदेश है, इस अवसर पर अधिकारी, जन प्रतिनिधि, पत्रकार, लाडलियो के अभिभावक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow