मंत्री प्रहलाद पटेल के इस्तीफे की मांग को लेकर कांग्रेस ने किया प्रदर्शन

उमरिया। प्रदेश के पंचायत और ग्रामीण विकास मंत्री प्रहलाद पटेल के बयान को लेकर शनिवार को कांग्रेस ने जिला मुख्यालय के गांधी चौक पर धरना-प्रदर्शन किया। इस मौके पर पार्टी के जिलाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि सत्ता के मद ने भाजपा के नेताओं को इतना अहंकारी बना दिया है कि वे जनता के अधिकारों के साथ अपनी मर्यादा भी भूल चुके हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हाथ मे सविधान लेकर बार-बार यही बात कहते हैं। श्री सिंह ने कहा कि प्रह्लाद पटेल के गैरजिम्मेदाराना बयान पर प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री भी मौन हैं। जब अधिकारी नहीं सुनते तभी जनता विधायक और मंत्रियों के पास आती है। उसकी समस्या को भीख मांगना कहना आपत्तिजनक और निंदनीय है। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा के राज मे पूरा प्रदेश हलाकान है। सर्वाधिक उपेक्षा और सौतेला व्यवहार शहडोल संभाग के साथ हो रहा है। हाल ही में अमित शाह की कम्पनी एनसीसीएफ को धान खरीदी का काम सौंपा गया। जिसने अभी भी जिले के हज़ारों किसानों की धान का पैसा रोक रखा है। यहां की कालरियां बंद होने की कगार पर हैं। जिन निजी कंपनियों को नई खदाने दी गई हैं। वे अपने कार्यालय तक उमरिया की बजाय शहडोल में खोल रही हैं। उन्होंने सरकार से उमरिया में मेडिकल तथा इंजीनियरिंग कॉलेज खोलने की मांग की ताकि जिले के युवाओं को नए अवसर मिल सकें।
2700 का वादा कर 2600 में गेहूं की खरीदी
पूर्व विधायक अजय सिंह ने कहा कि मध्यप्रदेश मे किसानो और महिलाओं के साथ शोषण हो रहा है। चुनावों के समय सरकार ने 2700 रुपये में गेहूं खरीदने की बात कही थी पर मुख्यमंत्री द्वारा समर्थन मूल्य 2600 करने की घोषणा की गई है। बेरोजगारी से परेशान युवा हज़ारों मील दूर दूसरे प्रान्तों में भटक रहे हैं। तत्कालीन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लाडली बहनों को 3000 रुपये हर महीने देने का वादा किया था, ऐसा करने की बजाय सरकार द्वारा प्रदेश की तीन लाख महिलाओं के नाम काट दिए गए हैं। अब तो विपक्ष के सवालों से बचने के लिए सरकार ने बजट सत्र का समय ही घटा दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस हर मुद्दे पर आवाज उठा कर विपक्ष की भूमिका निभा रही है। जबकि भाजपा ने जनादेश पर डांका डाल कर सरकार तो बना ली पर कोई काम नहीं किया।
सौंपा महामहिम के नाम का ज्ञापन
कार्यक्रम को कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राजेश शर्मा, कार्यवाहक अध्यक्ष रामगोपाल दाहिया, उदयप्रताप सिंह, अशोक गौंटिया, विजय कोल, संतोष सिंह, तिलकराज सिंह आदि ने भी संबोधित किया। अंत मे महामहिम राज्यपाल के नाम का ज्ञापन तहसीलदार सतीश सोनी को सौंप कर मंत्री प्रहलाद पटेल को बर्खास्त करने की मांग की गई। मंच का संचालन ब्लॉक अध्यक्ष शिशुपाल यादव ने किया।
इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष जयलाल राय, ठाकुर दास सचदेव, त्रिभुवन प्रताप सिंह, मयंक सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष मोहन साहू, संजय अग्रवाल, विजेंद्र सिंह अब्बू , सुभाष नारायण सिंह, सावित्री सिंह, शकुंतला सिंह, अंजू सिंह, रामायणवती कोल, छत्रपाल सिंह, रघुनाथ सोनी, नासिर अंसारी, संजय पांडे, निरंजन सिंह, ओमप्रकाश सोनी, मो. आज़ाद, राजीव सिंह, मुकेश सिंह, उमेश कोल, पीएन राव, राजेश कोल, महिपाल बैगा, वंशरूप शर्मा, अयाज खान, मोबीन खान, महेंद्र प्रताप सिंह, संतोष सिंह ददरौडी, नागेंद्र प्रताप सिंह, करण सिंह, दुर्गा गुप्ता, राघवेंद्र सिंह, इंद्र कुमार, नारायण सिंह, गुलाब सिंह,संदीप यादव,राज सिंह,जग्गी कोरी,रमेश रिछरिया,गुलाब सिंह नौरोजाबाद,गया प्रसाद,शिवकुमार,चंद्रशेखर पटेल,आस्तिक रिछारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।
What's Your Reaction?






