भारत पर्व कार्यक्रम मे लोक कलाकारो ने बांधा समां
उमरिया । गणतंत्र दिवस की संध्या पर लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन सायं 6 बजे से कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव के मुख्य आतिथ्य मे सामुदायिक भवन उमरिया मे आयोजित किया गया । आजादी के 75वें वर्ष के अवसर पर अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत लोक कला एवं लोक संस्कृति पर आधारित कार्यक्रमों की प्रस्तुति 8 दलों के द्वारा दी गई।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रमोद सिन्हां, कलेक्टर की धर्मपत्नी रूचि श्रीवास्तव, पुलिस अधीक्षक की धर्मपत्नी सुमीता सिन्हां, अपर कलेक्टर अशोक ओहरी , मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत ईला तिवारी, नवीन तिवारी, तहसीलदार बांधवगढ़ दिलीप सिंह, जनप्रतिनिधि राकेश शर्मा, राजेंद्र कोल, शंभूलाल खट्टर, धनुषधारी सिंह, संतोष सिंह, संपादक जनदुनिया संतोष गुप्ता, संपादक उमरिया खबर मेंहदी हसन, दूरदर्शन के प्रतिनिधि अरूण त्रिपाठी, सहित नगर के गणमान्य नागरिक , व्यापारी तथा संगीत प्रेमी जन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ सोहन चौधरी दल के नन्हें मुन्नें बच्चों द्वारा सरस्वती वंदना के साथ संपन्न हुआ। तीन वर्षीय बेबी ईवा तिवारी ने देशभक्ति गीत की प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया। बिजहरिया से आये बैगा आदिवासी लोक नृत्य दल की प्रस्तुति अत्यंत सराहनीय रही। दल द्वारा शैला नृत्य, कर्मा नृत्य, पिरामिड सहित अन्य कार्यक्रमों की प्रस्तुतियां दी गई। लोक गायक ममता सिंह के दल द्वारा आजादी के तरानों तथा लोक गीतों की प्रस्तुति दी जिसे सभी दर्शकों ने सराहा। कार्यक्रम मे शिवप्रसाद मुंगेरिया दल द्वारा बांसुरी वादन के माध्यम से देश भक्ति गीतों की प्रस्तुति दी गई । जीशान सिद्दकी के दल ने देश भक्ति से ओत प्रोत गीतो की बौछार कर दी । संदेश नाट्य मंच उमरिया के कलाकारों द्वारा डी एल दाहिया के नेतृत्व मे भगत तथा देश भक्ति पर आधारित लोक गीतो की प्रस्तुति अत्यंत मनमोहक रही। इस अवसर पर लोक तंत्र के लोक उत्सव भारत पर्व मे भाग लेने वाली आठ टीमों को प्रशस्ति पत्र देकर अतिथियों ने सम्मानित किया ।
कलेक्टर ने संजीव श्रीवास्तव ने सभी कलाकारों की प्र्रस्तुतियों की सराहना करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की मंशा है कि स्थानीय कलाकारों को अपनी प्रतिभा दिखाने के लिए मंच प्रदान किया जाए। लोक तंत्र का लोक उत्सव भारत पर्व का आयोजन इसी उद्देश्य को लेकर प्रतिवर्ष गणतंत्र दिवस पर आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम के माध्यम से जिला प्रशासन द्वारा प्रयास किया गया है कि जिले के सभी क्षेत्रों के लोक कलाकारों को मंच मिल सके। आपनें कार्यक्रम मे उपस्थित रहकर कलाकारों का उत्साह वर्धन करने के लिए सभी श्रोताओं को धन्यवाद ज्ञापित किया । कार्यक्रम का संचालन एपीसी सुशील मिश्रा तथा कार्यक्रम का संयोजन जनसंपर्क अधिकारी गजेंद्र द्विवेदी द्वारा किया गया ।
कार्यक्रम में जिला प्रशासन की ओर से मुख्य नगर पालिका अधिकारी एस के गढपाले, जिला कोषालय अधिकारी टीआर टेकाम द्वारा तबला वादन तथा एपीसी सुशील मिश्रा द्वारा माउथार्जन के माध्यम से गीतो की प्रस्तुति दी गई , जिसकी सराहना उपस्थित सुधीय श्रोताओं द्वारा की गई।
What's Your Reaction?