लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया लाडली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ

May 9, 2022 - 22:24
 0  19
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया लाडली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ
लाड़ली लक्ष्मी उत्सव के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री ने किया लाडली लक्ष्मी 2.0 का शुभारंभ

उमरिया।   प्रदेश सरकार ने लाडली लक्ष्मी उत्सव कार्यक्रम के तहत प्रदेश के मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने आज भोपाल से लाडली लक्ष्मी योजना 2.0  की शुरुआत की।   उमरिया जिला मुख्यालय में सामुदायिक भवन में विधायक बांधवगढ़  शिव नारायण सिंह के मुख्य आतिथ्य में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।  इस कार्यक्रम का आयोजन जिले में ग्राम पंचायतों तथा जनपद मुख्यालय में भी आयोजित किया गया तथा भोपाल में आयोजित कार्यक्रम का लाइव प्रसारण देखा तथा सुना गया।   जिला मुख्यालय में आयोजित कार्यक्रम में  कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी, शंभू खट्टर, धनुष धारी सिंह, दिनेश पाण्डेय, उमा महोबिया, रानी बर्मन, जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास भरत सिंह राजपूत, एपीसी सुशील मिश्रा  सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों ने कन्या पूजन कर किया।
          कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक बाँधवगढ़ शिव नारायण  सिंह ने लाडली लक्ष्मी को बधाइयाँ देते हुए कहा कि आप सब खूब पढ़े, आगे बढे, देश का नाम रोशन करे।उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह की सोच  के कारण बेटियों का सम्मान बढ़ा हैं, वे आगे बढ़ रही हैं, जिस घर में बेटी जन्म लेती है, वह जन्म के साथ ही लखपति बन जाती है, घर में शांति, सम्मान में बढोत्तरी हो जाती है। हम सब उनके विकास में साथ है।
          कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने कहा कि यह  प्रदेश की सर्वाधिक लोकप्रिय योजना है, जिसका डंका पूरे देश में बज रहा है, पूर्व में कुप्रथा के कारण समाज में पर्याप्त सम्मान नही मिल पाता था, प्रदेश के मुख्यमंत्री की सोच एवं योजनाओं के कारण परिस्थितियों में परिवर्तन हुआ है, अब बेटियां आगे बढ़ रही हैं।
          सीईओ जिला पंचायत इला तिवारी ने कहा कि आज बेटियों का भविष्य उज्जवल है, वे आगे बढ़ रही हैं, आज मातृत्व दिवस की बधाई देते हुए कहा कि माँ की सीख तथा संवेदनशीलता किसी विश्वविद्यालय नहीं दे सकते।
        अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रेखा सिंह ने कहा कि सभी बेटियां लक्ष्य निर्धारित करें आगे बढे। शंभू खट्टर ने कहा कि वैदिक काल वापस आ रहा है, बेटियां परिवार का संचालन करेंगी, विधायक शिवनारायण सिंह एवं अतिथियों ने पुष्प वर्षा कर लाड़लियों तथा माताओं का सम्मान किया। कार्यक्रम का सफल संचालन वन स्टॉप सेंटर की ऑपरेटर नेहा सोनी ने किया ।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow