सिवनी में आदिवासी युवकों की हत्या से नाराज़ अजाक्स ने सौपा ज्ञापन

May 9, 2022 - 22:31
 0  119
सिवनी में आदिवासी युवकों की हत्या से नाराज़ अजाक्स ने सौपा ज्ञापन
सिवनी में आदिवासी युवकों की हत्या से नाराज़ अजाक्स ने सौपा ज्ञापन

पीड़ित परिवार को 50 लाख की सहायता राशि और सरकारी नोकरी दे सरकार

उमरिया।  सिवनी जिले के कुरई क्षेत्र में इसी माह दो आदिवासियों की हत्या को लेकर मप्र अनुसूचित जाति-जनजाति अधिकारी एवम कर्मचारी संघ ने मुख्यमंत्री के नाम मुख्यालय स्थित रानी दुर्गावती चौक पर तहसीलदार सतीश सोनी को ज्ञापन सौंपा है।  इस दौरान जिला अध्यक्ष प्रीतम कोल समेत कार्यवाहक अध्यक्ष जयराम चौधरी, कोषाध्यक्ष कैलाश परस्ते, सचिव रामलखन साकेत, सामाजिक कार्यकर्ता आजेश चौधरी, शोभनाथ साकेत, अंकित रौतेल, उमेश कोल, रोहित, रामनिहोर सिंह सहित दो दर्जन से अधिक संगठन पदाधिकारी एवम कार्यकर्ता मौजूद रहे।

          ज्ञापन में इसी माह 2 मई को सिवनी जिले में दो आदिवासियों को पीट पीट कर निर्ममता से हत्या करने पर दुख जताया है, वही ऐसे दोषियों को जल्द सख्त सजा दिलाने न्यायिक जांच की मांग करते हुवे फ़ास्ट ट्रेक कोर्ट में सुनवाई की मांग की है।

          इस दौरान अध्यक्ष प्रीतम कोल ने कहा है कि हमारी मांग है कि पीड़ित परिवार को 50 लाख मुआवजे के रूप में दिए जाएं साथ ही उनके परिवार को सरकारी नोकरी भी दी जाए, उन्होंने यह भी कहा कि आदिवासी बाहुल्य अनुसूचित क्षेत्रों में आदिवासियों की सांस्कृतिक परंपरा, एकता, अखंडता एवम खास तौर से आदिवासियों के उत्पीड़न में शामिल संगठनों पर  त्वरित प्रतिबंध लगाया जाए, अन्यथा की दृष्टि में संगठन चरणबद्ध आंदोलन करने मजबूर होगा।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow