तिलक की रात गरीब के झोपड़े मे लगी आग, नगदी-जेवर समेत सब कुछ खाक
उमरिया। गरीब के झोपड़े में रविवार की दरमियानी रात अज्ञात कारणों से लगी आग से घरेलू सामग्री समेत कई हजार नगदी एवम जेवरात राख हो गई है।
बताया जाता है कि पीड़ित मोलई पिता रामदीन नापित उम्र 60 वर्ष निवासी चंदवार (ब्राह्मण मोहल्ला ) के घर रविवार को ही वैवाहिक कार्यक्रम (तिलक) होना था, एकलौते पुत्र अजय नापित के तिलक से पूर्व ही आगजनी की घटना ने पूरे परिवार को आर्थिक रूप से बर्बाद कर दिया है। बताया जाता है कि रविवार की दरमियानी रात करीब 2.30 बजे हुए इस हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीण एवम पड़ोसियों ने काफी मदद की, तब जाकर किसी तरह घण्टों बाद आग पर काबू पाया जा सका है, परन्तु तब तक देर हो चुकी थी, घर पर रखी पूरी सामग्री लगभग जलकर नष्ट हो गई थी।
बताया जाता है कि घटना के बाद इंदवार पुलिस मौके पर पहुंची थी और ज़रूरी कार्यवाही भी की है। हादसे के बाद से ही पूरा परिवार सदमे में है, वही इस घटना के बाद ग्रामीण जन एवम सगे सम्बन्धी रविवार की शाम प्रायोजित तिलक कार्यक्रम को लेकर मदद कर रहे है और संवेदनशील है।
What's Your Reaction?