जंगल मे मिला बाघ का शव, वन अमले में हड़कंप
उमरिया। चंदिया वन परिक्षेत्र अंतर्गत बरमबाबा से सटे वन क्षेत्र में एक टाइगर का शव मिलने से वन विभाग और वन्यजीव प्रेमियों में हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और क्षेत्र को घेराबंदी कर आवश्यक वैधानिक कार्रवाई शुरू कर दी गई है। प्रारंभिक तौर पर टाइगर की मौत के कारण स्पष्ट नहीं हो पाए हैं, हालांकि हर एंगल से जांच की जा रही है। वन विभाग द्वारा उच्च अधिकारियों को घटना से अवगत करा दिया गया है तथा पोस्टमार्टम की प्रक्रिया भी नियमानुसार की जा रही है।
इस घटना की खबर सामने आते ही क्षेत्र के वन प्रेमियों और पर्यावरण संरक्षण से जुड़े लोगों में गहरी निराशा देखी जा रही है। टाइगर जैसे संरक्षित वन्यजीव की मौत को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं। वन विभाग का कहना है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के वास्तविक कारणों का खुलासा हो सकेगा। फिलहाल पूरे इलाके में सतर्कता बढ़ा दी गई है।
What's Your Reaction?