युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

Dec 13, 2025 - 15:32
 0  69
युवक ने उठाया आत्मघाती कदम

उमरिया।  कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत विकटगंज से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है,जहाँ युवक संदीप राय ने आत्मघाती कदम उठाते हुए अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।  खबर है कि संदीप राय ने अपने ही कमरे में फांसी का फंदा लगाकर यह कदम उठाया, जिससे मौके पर ही उसकी मृत्यु हो गई।

          घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया और घर में मातम का माहौल बन गया।बताया जा रहा है कि युवक किन कारणों से इस कठोर निर्णय तक पहुँचा,यह फिलहाल स्पष्ट नहीं हो सका है। परिजनों द्वारा घटना की जानकारी तुरंत संबंधित कोतवाली पुलिस को दी गई, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुँची और आवश्यक कानूनी कार्रवाई प्रारंभ की।

          पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा कार्रवाई की और आगे की जांच में जुट गई है।  इस दर्दनाक घटना के बाद से परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं आसपास के लोग और पड़ोसी भी इस आत्मघाती कदम से स्तब्ध और शोकाकुल हैं। पूरे क्षेत्र में घटना को लेकर गहरा शोक व्याप्त है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow