आदियोगी फाउंडेशन के द्वारा बाल संरक्षण एवं देखरेख विषय पर किया गया आयोजन
झाड़ू मोहल्ला में संपन्न बच्चों को बांटे गए गिफ्ट
उमरिया। जिले के झाड़ू मोहल्ले में एक अत्यंत महत्वपूर्ण उद्देश्य के साथ आदियोगी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों के प्रति जन जागरण को लेकर एक कार्यक्रम आदियोगी फाउंडेशन उमरिया के द्वारा आयोजित किया गया है, जिसका मुख्य उद्देश्य है बच्चों के संरक्षण एवं संवर्धन के साथ-साथ महिलाओं और बुजुर्गों में सामाजिक जागरूकता फैलाना है आदियोगी फाउंडेशन समाज के कमजोर और वंचित वर्गों के उत्थान के लिए कार्य करता आ रहा है। आज का यह कार्यक्रम उसी कड़ी का एक महत्वपूर्ण प्रयास है, जिसमें बच्चों के अधिकारों, उनकी शिक्षा, स्वास्थ्य और सुरक्षित भविष्य को लेकर जनमानस को जागरूक किया गया। इस कार्यक्रम में आदियोगी फाउंडेशन के निर्देशक राजा तिवारी अध्यक्ष डी एल दाहीया किशोर न्याय बोर्ड के सदस्य संजय तिवारी तथा सदस्य सुफेन रैदास सहित संगीतकार रमेश मास्टर सहित कार्यक्रम में संस्था के सदस्य उपस्थित थे कार्यक्रम की शुरुआत बच्चों के स्वागत और प्रेरणादायक संदेश से हुई। फाउंडेशन के सदस्यों ने बताया कि हर बच्चे को शिक्षा, सुरक्षा और सम्मान के साथ जीवन जीने का अधिकार है। बाल श्रम, बाल विवाह और बाल नशा शोषण जैसी सामाजिक बुराइयों से बच्चों को बचाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।
इसके साथ ही महिलाओं को उनके अधिकारों, आत्मनिर्भरता, स्वास्थ्य और स्वच्छता के विषय में जानकारी दी गई। महिलाओं को बताया गया कि वे अपने बच्चों की पहली शिक्षक होती हैं और उनके सही मार्गदर्शन से ही एक सशक्त समाज की नींव रखी जा सकती है। कार्यक्रम में घरेलू हिंसा, महिला सुरक्षा और सरकारी योजनाओं की जानकारी भी साझा की गई।
बुजुर्गों के प्रति सम्मान और उनकी भूमिका पर भी विशेष चर्चा की गई। उन्हें समाज की धरोहर बताते हुए उनके अनुभवों से नई पीढ़ी को सीख लेने का संदेश दिया गया। साथ ही बुजुर्गों के स्वास्थ्य और उनके अधिकारों के बारे में भी जानकारी दी गई।
कार्यक्रम के दौरान बच्चों ने छोटे-छोटे सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से शिक्षा और स्वच्छता का संदेश दिया, जिसने सभी उपस्थित लोगों को भावुक और प्रेरित किया। अंत में आदियोगी फाउंडेशन उमरिया ने यह संकल्प लिया कि वह भविष्य में भी इस तरह के जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करता रहेगा, ताकि समाज का हर वर्ग सुरक्षित, शिक्षित और सशक्त बन सके।
आइए, हम सभी मिलकर बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, महिलाओं के सशक्तिकरण और बुजुर्गों के सम्मान के लिए निरंतर प्रयास करें। - राजा तिवारी संस्था के निर्देशक
What's Your Reaction?