माँ काली नृत्य के साथ शहर का जवारा कलश पहुंचा ज्वालामुखी मन्दिर
श्रद्धाभक्ति के साथ मनाया गया भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव
उमरिया। चैत्र नवरात्र के पावन पर्व के नवमीं तिथि पर बाजे गाजे व माँ काली नृत्य के साथ शहर का जवारा जुलूस निकाला गया । नवरात्र में शक्ति की उपासना व साधना में लीन श्रद्धालु माता-बहनें जब जवारा कलश सिर पर रखकर मातारानी के दरबार के लिए निकली तो शहर की सड़कों पर श्रद्धालु भाव विभोर हो गए। देवी- देवालयों से निकाला गया जवारा कलश शहर के मुख्य मार्गो से होता हुआ स्थानीय ज्वालामुखी मंदिर पहुंचा जहां पूजा अर्चना के साथ विधि विधान से जवारों कलशों का विसर्जन ज्वालामुखी स्थित नदी में किया गया । ज्ञात हो कि चैत्र नवरात्रि में श्रद्धालु अपने देवी देवालयों के आलावा ज्वालामुखी मंदिर सहित देवी मंदिरों में जवारा कलश की स्थापना किये थे जिसका श्री रामनवमी पर्व पर जवारा कलश माँ काली नृत्य व पूजा अर्चना के साथ कलशों का विसर्जन किया गया ।
ज्ञात हो कि रामनवमी पर्व पर भगवान श्री राम जी का जन्मोत्सव मनाया गया ।स्थानीय राम मंदिर सहित श्रद्धालु अपने घरों में भगवान श्री राम जी की पूजा अर्चना कर आरती उतारी और श्रद्धा भक्ति व हर्षोल्लास के साथ मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव मनाया।
What's Your Reaction?