भागीरथपुरा में दूषित पानी से मृत्यु एवं मनरेगा अधिकारों की बहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय उपवास

Jan 17, 2026 - 21:15
 0  10
भागीरथपुरा में दूषित पानी से मृत्यु एवं मनरेगा अधिकारों की बहाली को लेकर जिला कांग्रेस कमेटी का एक दिवसीय उपवास

उमरिया। मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया द्वारा गांधी चौक उमरिया में इंदौर के भागीरथपुरा में दूषित पानी पीने से 24 स्थानीय नागरिकों की हुई अकाल मृत्यु की हृदयविदारक घटना तथा मनरेगा के अंतर्गत श्रमिकों के छीने जा रहे अधिकारों की बहाली की मांग को लेकर गांधी चौक, उमरिया में एक दिवसीय उपवास एवं विरोध प्रदर्शन आयोजित किया गया।

          जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष इंजी विजय कोल जी के नेतृत्व में गांधी चौक उमरिया में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा के सामने मौन उपवास रखकर 24 निर्दोष मृत नागरिकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई एवं देश के मजदूरों गरीबों की जीवन रेखा महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना को बहाल किए जाने को लेकर धरना प्रदर्शन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष इंजी. विजय कोल ने की।

          इस अवसर पर जिलाध्यक्ष इंजी विजय कोल ने कहा कि इंदौर के भागीरथपुरा की घटना प्रशासनिक लापरवाही और सरकार की संवेदनहीनता का परिणाम है। वहीं मनरेगा योजना के तहत गरीब एवं श्रमिक वर्ग को मिलने वाले रोजगार के अधिकारों को लगातार कमजोर किया जा रहा है, जिसे कांग्रेस किसी भी स्थिति में स्वीकार नहीं करेगी। *कांग्रेस कमेटी उमरिया के अध्यक्ष इंजी विजय कोल ने सरकार पर कड़ा प्रहार करते हुए मांग किए है कि भागीरथपुरा में निर्दोष 24 मृत नागरिकों के परिवार जनों को एक- एक करोड़ रूपये क्षतिपूर्ति की मांग को दोहराते हुए दोषी और जिम्मेदार अधिकारियों एवं नेताओं पर निष्पक्ष न्यायिक जांच करते हुए कार्यवाही किए जाने एवं सरकार की जवाबदेही तय हो और प्रभारी मंत्री, मुख्यमंत्री के इस्तीफे की मांग की गई। *जिला कांग्रेस कमेटी उमरिया ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र ही दोषियों पर कार्रवाई नहीं की गई, शुद्ध पेयजल की स्थायी व्यवस्था नहीं की गई और मनरेगा अधिकारों को बहाल नहीं किया गया तो कांग्रेस आंदोलन को और तेज करेगी।

          इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष शारदा गौतम, पुष्पराज सिंह, मिथलेश राय, शिशुपाल यादव, प्रमोद उपाध्याय, वीरेंद्र सिंह सेंगर, ध्रुव सिंह, अस्लम शेर, अमृतलाल यादव, संतोष सिंह, एसोराम सिंह राठौर, मुकेश सिंह, नासिर अंसारी, अशोक गौंटिया , मंगल सिंह, माया सिंह, उत्तरा लोधी, पी यन राव, राजेश कोल, शिव शर्मा, राजेंद्र महोबिया, शंकर सिंह, कृष्ण कांत तिवारी, अनुराग महरा, खुर्रम जी, वंशरूप शर्मा, ठाकुरदीन झारिया, राजाराम राय गिजरी, उदय प्रताप सिंह, वरुण नामदेव, बहोरी साहू, शाकिर खान, रंजीत सिंह, मुकेश, अनुराग तिवारी, रघुनंदन विश्वकर्मा, प्रदीप तिवारी, मनीष बडकरे जी, संजय पांडे, देवबहादुर सिंह, संजय अग्रवाल, सत्यदेव शर्मा, ज्ञान प्रकाश पटेल, उमाशंकर पटेल, विजय सिंह, के पी राठौर, अरुण सिंह, मनोज तिवारी, सहित उपवास कार्यक्रम में जिला कांग्रेस, ब्लॉक कांग्रेस, फ्रंटल संगठनों के पदाधिकारी, कार्यकर्ता तथा बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow