प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही से हुई गरीब मजदूर की मौत

Apr 10, 2025 - 22:37
 0  74
प्रोजेक्ट मैनेजर की लापरवाही से हुई गरीब मजदूर की मौत

फिल्टर वाटर टैंक से संदिग्ध परिस्थितियों में बरामद हुआ ड्यूटी पर तैनात युवक की लाश

उमरिया।  मानपुर विधानसभा मुख्यालय अंतर्गत इंदवार क्षेत्र के ग्राम झाल स्थित वाटर ट्रीटमेंट प्लांट में ड्यूटी कर रहे झाल निवासी सुजीत प्रजापति उम्र 25 वर्ष युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में पानी टैंक से लाश बरामद होने की चर्चा क्षेत्र में आग की तरह फैल गई जिसके बाद परिजनों वा प्लांट के जिम्मेदारों के बीच तना तनी का माहौल देखने को मिला वहीं मानपुर वा इंदवार थाना प्रभारी ने मोर्चा सम्हाला और दोनो पक्षों को समझाइश देते हुए जांच कर विधिसंगत कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया गया।

          मिली जानकारी अनुसार मृतक के भाई ने जानकारी देते हुए बताया की मेरे भाई की कुछ दिनों से तबियत खराब थी जो बार बार छुट्टी मांग रहा था लेकिन जिम्मेदारों द्वारा छुट्टी नही दी गई और बीमार व्यक्ति से बराबर काम लिया जा था था वहीं रोज की तरह गुरुवार को भी सुबह करीब 10 बजे वह वाटर प्लांट पर काम करने गया हुआ था जिसके बाद दोपहर करीब 12 बजे के आस पास जम मैं खाना पहुंचाने गया तो मेरा भाई कहीं दिखाई नहीं दे रहा था खोज बीन करने के बाद देखा की उसका फोन अपीस वाले कमरे में चार्ज हो रहा है जहां से पता चला की उसकी ड्यूटी पानी टैंक में बन रहे झाग को साफ करने में लगाया गया है तब प्लांट में बने भारी भरकम पानी टैंक पर जाकर ढूंढा गया तो पानी में भाई के चप्पल तैर रहे थे तभी मुझे शंका हुआ तो उक्त जानकारी कंपनी के जिम्मेदारों को दिया जिसके बाद टैंक का पानी कम किया गया तो पानी के अंदर मृत अवस्था में भाई दिखा जिसके बाद अन्य लोगों की मदत से मृत भाई को पानी से बाहर निकाला गया।

कंपनी के जिम्मेदारों पर उठ रहे सवाल 

          घटना के बाद कंपनी के लोगों ने मामले को छुपाने के लिए घर में किसी को सूचना दिए आनन फानन में चुप चाप मानपुर समुदाईक स्वास्थ केंद्र में लाकर छोड दिया गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया वहीं धीरे धीरे से घर परिवार वालों के साथ साथ उक्त खबर गांव वा क्षेत्र में फैल गई और मानपुर अस्पताल में भीड़ लग गई बढ़ती भीड़ को देख पुलिस प्रशासन भी एक्टिव हुआ और किसी भी घटना दुर्घटना को भांपते हुए मोचा सम्हाला वहीं परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था इसी बीच परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन को बताया की कंपनी के प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश यादव द्वारा प्लांट के अंदर बिना बचाव उपकरण दिए वा अकेले जोखिम भरे कार्य मजदूरों से कराया जा रहा हैं अगर मेरे भाई के साथ कोई एक व्यक्ति और ड्यूटी पर होता तो शायद मेरा भाई आज जिंदा होता इस घटना के जिम्मेदार प्रोजेक्ट मैनेजर राकेश यादव और अन्य लोग हैं जिसका जिक्र परिजनों द्वारा पुलिस प्रशासन से भी किया है और संबंधित व्यक्तियों पर 304 की कार्यवाही की मांग भी किया जा रहा है अब देखना यह होगा की पुलिस प्रशासन गरीब मजदूर के मौत मामले में परिजनों को न्याय दिला पाता है या फिर मात्र आश्वासन पर ही थोड़ी बहुत कार्यवाही कर मामले पर इति श्री लगा दिया जायेगा।

          जिला पुलिस कप्तान से जनापेक्षा है की संबंधित मामले को गंभीरता से लेते हुए संबंधित व्यक्तियों पर कानूनी शिकंजा कसते हुए गरीब परिवार को न्याय दिलाने में महती भूमिका अदा करें

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow