पुलिस की अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही, आरोपी के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब की जप्त

थाना चंदिया ने कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर से कुल 114.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कीमती 54,730/- रूपये की जप्त
उमरिया। पुलिस अधीक्षक श्रीमति निवेदिता नायडू द्वारा अवैध गतिविधियों के विरूद्ध ठोस कार्यवाही करने हेतु लगातार समस्त थाना प्रभारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये जा रहे है, इसी कड़ी में थाना चंदिया पुलिस द्वारा अवैध शराब के विरूद्ध बड़ी कार्यवाही करते हुये आरोपी के घर से भारी मात्रा में अवैध शराब जिसमें कुल 114.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब कीमती 54,730/- रूपये जप्त की जाकर आरोपी को गिरफ्तार किया गया है।
दिनांक 09.04.2025 की शाम थाना चंदिया पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि रोहित दर्दवंशी निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिसहनी मोहल्ला अपने घर में भारी मात्रा में देशी व अंग्रेजी शराब छिपाकर रखा हुआ है एवं जल्द ही सारा माल खुर्द-बुर्द कर सकता है, यदि जल्द ही कार्यवाही की गई तो आरोपी को अवैध शराब के जखीरे के साथ पकड़ा जा सकता है ।
चंदिया पुलिस द्वारा मुखबिर की विश्वसनीय सूचना पर त्वरित विधिसंगत कार्यवाही करते हुये संदेही रोहित दर्दवंशी के घर पर दबिश दी गई । संदेही रोहित दर्दवंशी के घर की नियमानुसार वीडियोग्राफी करते हुये तलाशी ली गई जिस पर घर के एक कमरे में कुल 14 खाकी रंग के कार्टून रखे मिले जिसमें देशी व अंग्रेजी शराब होना पाया गया।
उक्त शराब के संबंध में संदेही रोहित से दस्तावेज चाहे गये जिसके द्वारा कोई दस्तावेज प्रस्तुत नही किये जाने पर संपूर्ण अवैध शराब जिसमें 54 लीटर देशी शराब एवं 60.5 लीटर अंग्रेजी शराब व वीयर (कुल 114.5 लीटर देशी व अंग्रेजी शराब) कुल कीमती 54730/- रूपये जप्त की जाकर आरोपी के विरूद्ध थाना चंदिया में 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण कायम कर विवेचना में लिया गया है, आरोपी रोहित दर्दवंशी पिता राजकिशोर दर्दवंशी निवासी वार्ड क्रमांक 10 बिसहनी मोहल्ला थाना चंदिया जिला उमरिया को गिरफ्तार किया जाकर प्रकरण में अग्रिम विवेचना जारी है ।
जप्त अवैध शराब-
01. 06 कार्टून देशी शराब - प्रत्येक में 50 नग शीशी कुल 300 नग शीशी (प्रत्येक 180 एमएल) कुल 54 लीटर।
02. 04 कार्टून अंग्रेजी शराब - 47 शीशी X 180 एमएल , 11 शीशी X 375 एमएल कुल 12.5 लीटर ।
03. 04 कार्टून वीयर - प्रत्येक में 24 केन कुल 96 केन (प्रत्येक 500 एमएल) कुल 48 लीटर ।
इस प्रकार 14 कार्टून जिसमें 54 लीटर देशी, 12.5 लीटर अंग्रेजी एवं 48 लीटर वीयर जप्त किया गया।
उपरोक्त संपूर्ण कार्यवाही में थाना प्रभारी चंदिया निरीक्षक ज्योति शुक्ला के नेतृत्व में सउनि सोनालाल ठाकुर, प्र.आर. नेहरू, आर. हिमांशु, आर. राजमोहन, आर. सौरभ, आर. गनेन्द्र, म.आर. सीमा एवं सायबर सेल से संदीप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है ।
What's Your Reaction?






