बरूवा नाला के पास बस पलटी, आधे दर्जन से अधिक घायल

Apr 10, 2025 - 14:38
 0  245
बरूवा नाला के पास बस पलटी, आधे दर्जन से अधिक घायल

उमरिया। अभी अभी कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम धमोखर के पास बस दुर्घटना की खबर है, इस हादसे में आधे दर्जन से अधिक बस सवारों के चोटिल होने की खबर है।  बताया जाता है कि दुर्घटनाग्रस्त बस उमरिया से मानपुर की ओर जा रही थी, इसी बीच धमोखर गांव से सटे बरुवा नाला के पास बस अनियन्त्रित हुई और हादसे का शिकार हुई है।  हादसे की खबर के बाद कई 108 एम्बुलेंस वाहन घटना स्थल की ओर रवाना हुई है।

What's Your Reaction?

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow